पलपल संवाददाता, जबलपुर. पूज्यपाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का संस्कारधानी जबलपुर में आगामी 13 अप्रैल को पुण्य आगमन होने जा रहा है. उनके आगमन पर आयोजित व्यख्यान एवं आशीर्वचन कार्यक्रम गरिमामय हो साथ ही उनका संस्कारधानी में ऐतिहासिक स्वागत हो इसके लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. उक्ताशय के उद्गार सुखानंद द्वाराचार्य जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य महाराज ने समरसता सेवा संगठन द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में गठित स्वागत समिति की बैठक में गोपाल सदन में दिए.
स्वामी राघवदेवाचार्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा तुलसीपीठाधीश्वर पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य के पुण्य चरण जबलपुर की धरती पर पडऩे जा रहे है. उनका आगमन समरसता के क्षेत्र में कार्य करने गठित समरसता सेवा संगठन के द्वारा आयोजित श्रीराम का समरस एवं समर्थ भारत विषय पर व्यख्यान हेतु हो रहा है. हम सभी का दायित्व है कि संस्कारधानी अपने संस्कारों का परिचय देते हुए कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे. उनके आगमन पर व्यख्यान एवं आशीर्वचन कार्यक्रम तथा भव्य शोभायात्रा ऐसे दो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिनमे अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी हो साथ ही अधिक से अधिक लोग उनके दर्शन कर सके इसके लिए आयोजको के साथ ही यहां उपस्थित सभी जनो को चिंता करनी होगी. बैठक में उपस्थित स्वागत समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर अपने सुझाव दिए. बैठक में समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन गुड्डा ने संगठन के गठन एवं कार्यक्रम पर प्रकाश डाला.
बैठक का संचालन अखिल मिश्रा एव आभार सचिव उज्जवल पचौरी ने किया. बैठक में सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ पीके मिश्रा, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, विनोद गोंटिया, डॉ जितेंद्र जामदार, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, प्रभात साहू, सुशीला सिंह, हरेन्द्रसिंह बब्बू, प्रशान्त पोल, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र वाजपेई, अभिमनोज जी, जितेंद्र मोहन रिछारिया, महाकोशल चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, पं कृष्णकांत चतुर्वेदी, पं वासुदेव शास्त्री, पं रोहित दुबे, अशोक मनोध्या, सुधीर नायक, संदीप रजक, रिंकू विज, कमलेश अग्रवाल, दीपांकर बैनर्जी, अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, डॉ अखिलेश गुमास्ता, शरदचंद पालन, डॉ आशुतोष दुबे, एड आशीष त्रिवेदी, संदीप विजन, महेश केमतानी, पवन अडनानी, डॉ वाणी अहलूवालिया, सुनील फाटक, करतार सिंह बठिजा, राजा सराफ, अक्षत तिवारी, डॉ सुनील मिश्रा, हेमराज अग्रवाल, एड सम्पूर्ण तिवारी, डॉ अभिजातकृष्ण त्रिपाठी, विवेक चौधरी, राजेश द्विवेदी, डॉ आंनद सिंह राणा, प्रदीप गुप्ता, दिलीप पटेल, सीताराम सेन, श्रीराम शुक्ला, पं आशुतोष दीक्षित, अखिलेश त्रिपाठी उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: जबलपुर वन विभाग की एसटीएफ ने ग्राहक बनकर पैंगोलिन तस्करों को पकड़ा
Leave a Reply