Earthquake: निकोबार द्वीप समूह में कांपी धरती, आया 5.3 तीव्रता का भूकंप, पहले भी लगा था झटका

Earthquake: निकोबार द्वीप समूह में कांपी धरती, आया 5.3 तीव्रता का भूकंप, पहले भी लगा था झटका

प्रेषित समय :18:18:15 PM / Sun, Apr 9th, 2023

नई दिल्ली. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज भूकंप के कई झटके महसूस किये गये. पहला भूकंप रविवार को दोपहर करीब 2.59 बजे निकोबार द्वीप पर आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 रही. वहीं, भूकंप 10 किमी की गहराई में आया. उसके बाद निकोबार द्वीप पर दूसरी बार करीब 4.30 बजे एक भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 थी. यानी भूकंप की तीव्रता बढ़ती जा रही है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कई और आफ्टर शॉक्स की आशंका बन रही है.

किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या क्षति की सूचना नहीं है. आपको बता दें इस हफ्ते की शुरुआत में 6 अप्रैल को भी अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 रही थी. ये भूकंप पोर्टब्लेयर के 140 किमी ईएनई में आया था. भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी. भूकंप रात करीब 10 बजकर 47 मिनट पर आया था. इससे पहले मार्च के महीने में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप आया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान से लेकर अरुणाचल तक महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake: मणिपुर के मोइरांग में 3.8 तीव्रता का भूकंप, 23 दिन में 7वीं बार हिली धरती

6.8 भूकंप के बाद 4 देशों में 6 बार कांपी धरती, नेपाल में 6 की मौत, जानें कहां-कहां था केंद्र

इक्वाडोर में आया तेज भूकंप, कई इमारतें जमींदोज, अब तक 12 लोगों की मौत

न्यूजीलैंड में 7.0 तीव्रता का भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, उठीं सुनामी की लहरें

Leave a Reply