महाराष्ट्र में चंद्रपुर में मधुमक्खियों ने टूरिस्टों पर किया हमला, 2 की मौत और 5 घायल

महाराष्ट्र में चंद्रपुर में मधुमक्खियों ने टूरिस्टों पर किया हमला, 2 की मौत और 5 घायल

प्रेषित समय :16:34:17 PM / Sun, Apr 9th, 2023

चंद्रपुर. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला. पर्यटन के लिए जंगल में गए टूरिस्टों मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में महिला और एक छह महीने का बच्चा शामिल है. मृतकों की पहचान नागपुर निवासी अशोक विभीषण मेंढे (62) और गुलाबराव पोचे (58) के रूप में हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि ये घटना शनिवार को तलोधी बालापुर वन क्षेत्र में गोविंदपुर क्षेत्र में शनिवार को दोपहर में हुई. वन विभाग और पुलिस ने पिछली रात सर्च ऑपरेशन चलाया. गुलाबराव राव नमक शख्स को गंभीर अवस्था में पहाड़ी से नीचे उतारा गया, हॉस्पिटल जाते समय उसकी मौत हो गई. मधुमक्खी के डंक से अशोक मेंडे पहाड़ की चोटी पर मृत पाए गए.

वन विभाग ने बताया कि यहां कई बार मधुमक्खियों के हमले पहले भी हो चुके हैं. बार-बार मना करने के बावजूद भी कुछ टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से यहां पर्यटकों को लाया जाता है. हालांकि, इस गंभीर घटना को देखते हुए फिलहाल परजागढ़ क्षेत्र को वन विभाग और पुलिस द्वारा पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया है. नागपुर की एक टूरिस्ट कंपनी ने मॉर्निंग सनराइज और नाइट कैंप, नाइट डांसिंग और नाइट माउंटेन ट्रेकिंग का लालच देकर यहां नाइट कैंप लगाया था. वन विभाग ने बताया कि यहां कई बार बाघ, तेंदुआ, भालू, मधुमक्खी जैसे खतरनाक जानवर को देखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा- ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं, चुनाव हारने वाले लगाते हैं आरोप

महाराष्ट्र: संभाजी नगर में दो गुटों में जमकर मारपीट-पत्थरबाजी, पुलिस की गाड़ियां फूंकीं

कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार : 1 दिन में दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र में 450 नए केस से हड़कंप

धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में उतरी महाराष्ट्र कांग्रेस: शिंदे सरकार से की मांग, न दें कार्यक्रम की अनुमति

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का विचित्र बयान, कहा- किसानों का आत्महत्या करना कोई नई बात नहीं, हर साल सुसाइड करते हैं

महाराष्ट्र के बुलढाणा में टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, हादसे में छह लोगों की मौत

महाराष्ट्र में ठाकरे गुट के नेता सदानंद कदम को ईडी ने किया अरेस्ट

Leave a Reply