WhatsApp यूज़र्स की हुई बल्ले-बल्ले, ऐप में आया खास फीचर

WhatsApp यूज़र्स की हुई बल्ले-बल्ले, ऐप में आया खास फीचर

प्रेषित समय :10:49:33 AM / Thu, Apr 13th, 2023

वॉटसऐप एक ऐसा ऐप है, जो लगभग सभी फोन में आपको मिल जाएगा. यूज़र के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी नए-नए प्लान पेश करती है. इसी बीच मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉटसऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूज़र ऐप को छोड़े बिना कॉन्टैक्ट्स को सेव या जानकारी को एडिट कर सकेंगे.

यानी कि यूज़र्स कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कॉन्टैक्ट को एडिट या नया कॉन्टैक्ट सेव कर सकेंगे. इसके लिए अब उन्हें ऐप को बंद नहीं करना पड़ेगा. एंड्रायड यूजर्स के लिए इस फीचर को जल्द रोल-आउट कर सकती है. जबकि iOS के लिए इस फीचर को पहले ही जारी किया जा चुका है.

इसके अलावा हाल ही में ये सुनने में आया था कि iOS पर ऐप में जल्द ही एक रिपोजीशन्ड नेविगेशन बार भी देखने को मिल सकता है. एंड्रॉयड पर कॉन्टैक्ट को एडिट करने वला फीचर जल्द मिलेगा. WhatsApp एंड्रॉयड डिवाइस पर बीटा यूज़र्स के लिए एक नया contact UI लेकर आएगा, जहां कोई भी यूजर एप्लिकेशन को बंद किए बिना नया कॉन्टैक्ट सेव या मौजूदा कॉन्टैक्ट एडिट कर सकेंगे, जैसे वह आमतौर पर करते हैं.

कॉन्टैक्ट या तो फोन के स्टोरेज या यूजर के लिंक्ड Google अकाउंट में स्टोर हो जाएगा. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके फोन में ये फीचर आया है या नहीं तो आप कुछ ही स्टेप में चेक कर सकते हैं.

स्टेप 1: सबसे पहले WhatsApp ओपेन कर लें.
स्टेप 2: यहां कॉन्टैक्ट लिस्ट पर जाएं.
स्टेप 3: टॉप-राइट में मौजूद थ्री डॉट्स वाले आइकन पर टैप करें.
स्टेप 4: अगर आपको 'Add new contact' का ऑप्शन दिखता तो समझ जाइए आपके WhatsApp को नया फीचर अपडेट मिल गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WhatsApp में नए फीचर्स की एंट्री, और मजेदार होगी चैटिंग

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेगा एक नया फीचर, ग्रुप में कर सकते हैं पोल

WhatsApp ने पेश किया वॉइस मैसेज का नया फीचर

WhatsApp पर मिलेगा ये खास फीचर, बदल जाएगा कॉलिंग इंटरफेस

WhatsApp ने एक महीने में बंद किए 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट

Leave a Reply