फिजियोथैरेपी एक उज्जवल भविष्य का निर्माण

फिजियोथैरेपी एक उज्जवल भविष्य का निर्माण

प्रेषित समय :18:43:16 PM / Sat, Apr 15th, 2023

प्रोफेसर (डॉ.) शादमा सिद्धकी
आज हमारे देश के छात्र, कई अकल्पनीय उच्चतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.  ऐसे ही अद्वितीय भविष्य का निर्माण करने में एक और महत्वपूर्ण शिक्षा का बड़ा ही विशेष योगदान है जिसे  हम फिजियोथैरेपी या भौतिक चिकित्सा (Physiotherapy) कहते हैं. बहुत ही समय से चलती आ रही इस भौतिक चिकित्सा ने दुनिया में काफी मरीजों को असहनीय दर्द जकड़न, लकवा, कमर दर्द, मानसिक तौर पर अपाहिज बच्चे, शारीरिक विकलांगता जैसी कई बीमारियों से निजात  दिलाकर स्वस्थ करने में अपना योगदान दिया है.  फिजियोथैरेपी धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाती जा रही है. 

 हर निजी अथवा सरकारी हॉस्पिटल में फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति होती है. आजकल के दौर में  जहां लोगों की दिनचर्या काफी इतनी ख़राब होती जा रही है कि लोगों को अपने लिए ही समय नहीं है इसके चलते कई शारीरिक और मानसिक बीमारिया घर घर में लोगों को परेशान कर रही हैं, ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने में ऐसे में व्यायाम एक बड़ी राहत प्रदान करता है.

हर छात्र जो भी जीव विज्ञान का अध्ययन करता है उसकी पहली इच्छा हमेशा ही एमबीबीएस में सिलेक्शन पाने की होती है. लेकिन किसी कारणवश यदि एमबीबीएस में दाखिला नहीं हो पाता है  तब भी  आप दूसरा विकल्प चुनते हुए भौतिक चिकित्सा यानि  फिजियोथैरेपी के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं. इसमें  4 साल की पढाई और 6 महीने की इंटर्नशिप के पश्चात आप बिना दवाई या  शल्य औजार के शरीर को व्यायाम के माध्यम से ठीक कर सकते हैं, यह भी एक सामाजिक सेवा होती है जिसमें आप मरीजों को देख सकते हैं, उसका सफल परीक्षण कर सकते हैं और उसे चिकित्सा प्रदान कर सकते हैं.

आज जहां इस तकनीकी दौर में आसान जीवन शैली होने के कारण हमें कई समस्याओं से  निरंतर जूझना पड़ रहा है, ऐसे में अगर हम सही व्यायाम करते हैं, तो हमें ऐसी समस्याओं से निजात मिल सकती है. हम जो काम 6 घंटे में करते थे , अब वह 2 घंटे में बिना दर्द के कर पाएंगे, ऐसे में हमें चाहिए कि हम इस परेशानी में भौतिक चिकित्सक की मदद से, अपनी शारीरिक क्षमताओं को क्षितिज से आगे ले जाएं और अपना उच्चतम लक्ष्य प्राप्त कर सकें. आज खेल, डांस, से सम्बंधित क्षेत्र हो या हड्डियों से जुड़ी परेशानियां हों सब जगह हम  भौतिक चिकित्सक की मदद ले सकते हैं, तो आइए समय को ना बर्बाद करते हुए जल्द से जल्द इस क्षेत्र में अपना नाम बनाएं और इस समाज को उच्चतम सेवाएं प्रदान करें.

मध्यप्रदेश के सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंस के फ़िजयोथेरिपस्ट नीलू पवार का कहना है कि अगर आपको सामाजिक सेवा ,चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य उज्जवल करना है तो आप इस विकल्प का भी चयन कर सकते हैं. साथ ही आपके द्वारा किसी भी मरीज, अपने पैरों के चलने का एहसास होता है वह पूर्णतः सक्रिय और ऊर्जा के साथ एक नई जिंदगी शुरू कर पाता है जिसमें आपका बहुत बड़ा योगदान होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में ऐसे चल रही विकास यात्रा: स्कूल शिक्षा मंत्री से क्षतिग्रस्त छत, टूटी टाइल्स वाले भवन का करा दिया लोकार्पण..!

सामाजिक सरोकारों में रेलवे महिला कल्याण संगठन का सराहनीय योगदान: अनाथ बच्चों को परवरिश के साथ दी जा रही शिक्षा

शिक्षा विभाग में स्थानान्तरण के बाद अब चल रहा अतिशेष उद्योग..!

मध्यप्रदेश का पहला वर्चुअल रियल्टी लैब जबलपुर में स्थापित, सीएम ने उद्घाटन करते हुए कहा बच्चों की शिक्षा में कारगर साबित होगा

नरसिंहपुर के शिक्षाविद, अध्यात्मिक योग गुरु ललित बिहारी श्रीवास्तव की कृति साधन पथ को इंदौर में मिलेगा सम्मान

छत्रीवाली का ट्रेलर रिलीज, सेक्स एजुकेशन पर शिक्षा देने के लिए तैयार हैं रकुल प्रीत

Leave a Reply