मुंबई. आगामी दिनों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने वाला है. इस वजह से अभी से ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. हर साल की तरह इस बार भी मध्य रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. अगर आप सेंट्रल रेलवे से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा करने वाले हैं तो आप इन ट्रेनों में सीट बुक कर सकते हैं.
मध्य रेलवे ने छुट्टियों के मद्देनजर विशेष ट्रेनों के 88 फेरे चलाने की घोषणा की है. ये सभी स्पेशल ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से चलाई जाएंगी. इनमें से कई गाडिय़ां जबलपुर होकर यूपी, बिहार की ओर जायेंगेी
यह हैं ट्रेनों की सूची
1- सीएसएमटी-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल (10 ट्रिप)
01033 साप्ताहिक सुपरफास्ट 6 मई 2023 से 3 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी.
01034 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 30 अप्रैल 2023 से 28 मई 2023 तक नागपुर से प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव- दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा
2- सीएसएमटी-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल (10 ट्रिप)
01031 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 1 मई 2023 से 29 मई 2023 तक प्रत्येक सोमवार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
01032 साप्ताहिक स्पेशल 3 मई 2023 से 31 मई 2023 तक मालदा टाउन से प्रत्येक बुधवार को 12.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
हाल्ट- दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का
3- एलटीटी-करमली साप्ताहिक स्पेशल (16 ट्रिप्स)
01455 स्पेशल 15 अप्रैल 2023 से 3 जून 2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 01.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14.35 बजे करमली पहुंचेगी.
01456 स्पेशल 15 अप्रैल 2023 से 03 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार को करमली से 16.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
हाल्ट- ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवारदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम
4- एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (12 ट्रिप)
01053 साप्ताहिक स्पेशल 1 मई 2023 से 5 जून 2023 तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी.
01054 साप्ताहिक स्पेशल 2 मई 2023 से 06 जून 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
हाल्ट- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी
5- एलटीटी - समस्तीपुर जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (12 ट्रिप)
01043 सुपरफास्ट स्पेशल 04 मई 2023 से 08 जून 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी.
01044 सुपरफास्ट स्पेशल 05 मई 2023 से 09 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन से 23.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
हाल्ट- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जं., हाजीपुर जं. और मुजफ्फरपुर जंक्शन.
6- पुणे-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (14 ट्रिप्स)
01039 साप्ताहिक स्पेशल पुणे से 06 मई 2023 से 17 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01040 साप्ताहिक स्पेशल 08 मई 2023 से 19 जून 2023 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
हाल्ट- दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा.
7- पुणे - एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल (14 ट्रिप्स)
01050 साप्ताहिक स्पेशल 13 अप्रैल 2023 से 25 मई 2023 तक पुणे से प्रत्येक गुरुवार को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.50 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.
01049 साप्ताहिक स्पेशल 14 अप्रैल 2023 से 26 मई 2023 तक एर्नाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को 23.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी.
इस स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट- लोनावला, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कंकवली, सावंतवाड़ी, मडगाँव, कारवार, कुन्दापुरा, उडुपी, मंगलुरु, कासरगोड, कन्नूर, थालास्सेरी, कोझिकोड, तिरूर, शोरानूर जंक्शन और त्रिशूर.
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
इन सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर देश के सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित कोच के रूप में चलेंगे.
Railway- CSMT-मालदा टाउन के मध्य जबलपुर होकर रेलवे चलाने जा रहा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
Leave a Reply