रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब बीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने दिया प्रायोगिक ठहराव

रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब बीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने दिया प्रायोगिक ठहराव

प्रेषित समय :17:52:56 PM / Tue, Apr 11th, 2023

जबलपुर.पश्चिम मध्य रेल से  प्रारम्भ/टर्मिनेट वाली ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है. इन रेलगाडिय़ों में रानी कमलापति-नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.

1- गाड़ी संख्या 12001-12002 रानी कमलापति-नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन- गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति से नई दिल्ली ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से प्रस्थान कर दिनाँक 12 अप्रैल 2023 से बीना स्टेशन पर आगमन समय 17.00 बजे एवं प्रस्थान समय 17.02 बजे रहेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली से रानी कमलापति ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन नई  दिल्ली से प्रस्थान कर दिनाँक 12 अप्रैल 2023 से बीना स्टेशन पर आगमन समय 12.40 बजे एवं प्रस्थान समय 12.42 बजे रहेगा.

2- गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन- गाड़ी संख्या 22983 कोटा से इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन कोटा से प्रस्थान कर दिनांक 12 अप्रैल 2023 से अन्ता स्टेशन पर आगमन समय 07.03 बजे एवं प्रस्थान समय 07.05 बजे रहेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22984 इंदौर से कोटा एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन इंदौर से प्रस्थान कर दिनांक 12 अप्रैल 2023 से अन्ता स्टेशन पर आगमन समय 22.13 बजे एवं प्रस्थान समय 22.15 बजे रहेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

AIRF की रेलवे बोर्ड स्तर की PNM नई दिल्ली में प्रारंभ, कर्मचारियों की कई लम्बित मांगों का निराकरण होगा

Jabalpur: समरसता सेवा संगठन की कार्ययोजना का शुभारंभ 13 अप्रेल को तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज के करकमलों से होगा: संदीप जैन

WCR मुख्यालय की जिद के चलते रेलवे को लग रहा लाखों का चूना, सालों से खाली पड़े आवासों पर कुंडली मारकर बैठा, नहीं कर रहा आवंटित

Railway- CSMT-मालदा टाउन के मध्य जबलपुर होकर रेलवे चलाने जा रहा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

खांसी-जुकाम होने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम

Rail AGMs Posting: रविशंकर सक्सेना बने WCR के नये एडीशनल जीएम, रेलवे बोर्ड ने की कई अधिकारियों की पोस्टिंग

Leave a Reply