नई दिल्ली. देश में कोरोना वयारस के नए मामलों में मामूली गिरावट जरूर देखने को मिली है लेकिन मौत के आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं. रविवार को देशभर में कोरोना के 10093 केस मिले हैं. शनिवार को मिले केसों की तुलना में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है. 10 हजार से अधिक नए मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या अब 57542 पहुंच गई है.
कोरोना वायरस से रिकवरी की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 6,248 लोग ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ देश में रिकवरी का आंकड़ा अब 4,42,29,459 पहुंच गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है. देश में दो दिन पहले यानी शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे. जबकि उससे पहले गुरुवार को 10,158 मरीज मिले थे. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये और संक्रमण से मौत के दो मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 1,152 नये मामले सामने आये थे और चार लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,074 पहुंच गई है. 174 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि बिहार में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 412 हो गई है. बीते शनिवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 10,753 केस मिले थे. वहीं 27 लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं उत्तर प्रदेश में शनिवार को 688 नए केस मिले हैं. राजधानी लखनऊ में 189 नए केस मिले हैं. जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई. यूपी में अब कोविड के सक्रिय केस बढ़कर 3059 हो गए हैं. भारत में मिल रहे कोरोना मामलों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट xbb.1.16 के सामने आ रहे हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मामलों में 38.2 प्रतिशत केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 10 पाजिटिव मिले..!
MP News: कोरोना से दो साल पहले अस्पताल ने मौत बताकर जिसका किया अंतिम संस्कार, वह युवक जिंदा लौटा
बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार, नए केस 11 हजार पार, एक्टिव मरीज 50 हजार के करीब
एक व्यक्ति 10 बार भी हो सकता है कोरोना पाजिटिव, वैक्सीन फायदेमंद है फिर भी..
खतरनाक होता जा रहा कोरोना, देश में 7 महीने बाद फिर एक्टिव केस 40,000 के पार
Leave a Reply