शुक्रवार 21 मार्च , 2025

Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस इंडिया 2023 का ताज

Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस इंडिया 2023 का ताज

प्रेषित समय :08:59:55 AM / Sun, Apr 16th, 2023

नई दिल्ली. 19 साल की नंदिनी गुप्‍ता ने 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया 2023 का ताज अपने नाम कर लिया है. नंदिनी राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं.पिछले साल की मिस इंडिया रहीं सिनी शेट्टी ने उन्‍हें ताज पहनाया. नंदिनी के बाद श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप और स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. नंदिनी इसके बाद मिस वर्ल्‍ड के अगले संस्‍करण के लिए भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगी.

'फेमिना मिस इंडिया 2023' का आयोजन मणिपुर में किया गया था. इसमें 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 'फेमिना मिस इंडिया 2023' के आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री अनन्या पांडे समेत कई हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'फेमिना मिस इंडिया 2023' के विजेताओं की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी. 

पिछले साल सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड में देश का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि वह इस ताज को अपने नाम करने से चूक गईं. बता दें, मिस इंडिया 2023 नंदिनी गु्प्ता राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं. इस ताज को अपने नाम करने के लिए नंदिनी ने काफी मेहनत की है. नंदिनी काफी पहले से मॉडलिंग को लेकर पैशनेट रही हैं. अपने इसी ड्रीम को पूरा करते-करते वह आज इस मुकाम तक पहुंच गई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बर्थडे स्पेशल: मिस इंडिया से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता सेन

'मिस इंडिया' बनने से लेकर 'रोडीज़' तक, जानें नेहा धूपिया का कैसा रहा सफर

जौनपुर से पंचायत चुनाव लड़ेंगी फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप दीक्षा सिंह

मानसा वाराणसी ने जीता मिस इंडिया का खिताब, मान्या सिंह और मनिका शोकंद बनी रनरअप

Leave a Reply