नई दिल्ली. इस साल जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है. इसके चलते देश में जी20 की बैठकें हो रहीं हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी20 की 100वीं बैठक हुई. इसमें दुनियाभर के प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया और ग्लोबल फूड सिक्योरिटी पर बात की. वहीं सोमवार को गोवा में हेल्थ वर्किंग ग्रुप, हैदराबाद में डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप और शिलांग में स्पेस इकोनॉमी लीडर्स प्रीकर्सर की बैठक भी हुई.
भारत को जी20 की अध्यक्षता बाली में आयोजित किए गए शिखर सम्मेलन में 16 नवंबर 2022 को मिली थी. भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 का अध्यक्ष है. दिल्ली में जी 20 का शिखर सम्मेलन होगा. 8 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 का लोगो जारी किया था. इसे वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर तैयार किया गया है.
जी20 में शामिल हैं ये देश
जी20 में 19 देशों और एक अंतरराष्ट्रीय संगठन (यूरोपीय संघ) शामिल हैं. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए, अमेरिका, यूके और यूरोपीय संघ शामिल हैं. जी20 सदस्यों का जीडीपी ग्लोबल जीडीपी का करीब 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई है.
भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान आयोजित की जा रही बैठकों में अब तक 110 से अधिक देशों के 12,300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है. सोमवार तक हुई 100 बैठकों को 41 शहरों और 28 राज्यों में किया गया है. जी20 की बैठकें राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के पूर्ण समर्थन और भागीदारी के साथ पूरे भारत में आयोजित की जा रही हैं.
अब दिल्लीवासियों को नहीं लगेगा झटका, मिलती रहेगी मुफ्त बिजली, एलजी ने अंतत: दी मंजूरी
दिल्ली में बिजली का झटका: 46 लाख परिवारों की सब्सिडी खत्म, केजरीवाल सरकार ने एलजी पर लगाया दोष
आईपीएल: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
Leave a Reply