सत्यपाल मलिक पहुंचे थाना, पुलिस बोली हमने नहीं किया है गिरफ्तार, पुलवामा अटैक पर खड़े किए थे सवाल, चार राज्यों के रह चुके है राज्यपाल

सत्यपाल मलिक पहुंचे थाना, पुलिस बोली हमने नहीं किया है गिरफ्तार, पुलवामा अटैक पर खड़े किए थे सवाल, चार राज्यों के रह चुके है राज्यपाल

प्रेषित समय :16:20:28 PM / Sat, Apr 22nd, 2023

नई दिल्ली. जम्मू-काश्मीर सहित चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई के समन के एक दिन बाद आज दिल्ली के आरकेपुरम स्थित पुलिस थाना में गिरफ्तारी देने पहुंच गए. लेकिन पुलिस का कहना है कि हमने न उन्हे हिरासत में लिया है, न छोड़ा है, वे खुद आए थे और चले गए.

बताया गया है कि पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान के किसान नेता दिल्ली में सत्यपाल मलिक से आवास में मिलने पहुंचे थे. सत्यपाल मलिक इन नेताओं के लिए घर के पास ही आरकेपुरम के पार्क में टेंट लगवाकर खाना बनवा रहे थे. इन नेताओं के लिए अपने घर के करीब आरके पुरम के पार्क में टेंट लगवाकर खाना बनवा रहे थे. तब दिल्ली पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और आयोजन रोकने को कहा. मलिक ने कहा कि उन्होंने आयोजन की अनुमति मांगी तो पुलिस ने इससे भी इनकार कर दिया. मलिक ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर आप अनुमति नहीं देंगे तो हम गिरफ्तारी देंगे. मलिक ने खुद कहा कि वे गिरफ्तारी देने थाने गए थे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी से इनकार किया. राजस्थान के किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया मलिक 3 घंटे तक आरकेपुरम थाने में बैठे रहे फिर घर लौट गए हैं. पुलिस ने गुरमान चढ़ूनी सहित 25 से ज्यादा किसानों को अभी नहीं छोड़ा है. इन्हें पुलिस अब जाफराबाद थाने पर ले गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Netta D'Souza @dnetta सत्यपाल मलिक ने सही कहा था- पीएम मोदी को भ्रष्टाचार से बहुत नफ़रत नहीं!

सीबीआई ने मेघालय के EX गवर्नर सत्यपाल मलिक से की पूछताछ, 300 करोड़ की ऑफर का मामला

गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले-अडानी-अम्बानी सड़े हुए आलू, पीएम की मिलीभगत से फलफूल रहे दोनों

अब गवर्नर सत्यपाल मलिक ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से देश को उम्मीद

सुरेंद्र राजपूतः अरे भई, जाट तो सत्यपाल मलिक भी हैं और राज्यपाल भी, उन्हें उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार बना दो?

Leave a Reply