जबलपुर. रेल प्रशासन ने रीवा से इतवारी के बीच 24 अप्रैल सोमवार से शुरू होने वाली ट्रेन का टाइम टेबल जारी, कल यानी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी रीवा से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. उद्घाटन के अवसर पर पहली ट्रेन स्पेशल के रूप में सिर्फ एक ट्रिप के रूप में चलाई जायेगी, उसके बाद अगले दिन यानी 25 अप्रैल मंगलवार से यह ट्रेन अपने नियमित समय पर रवाना होगी.
सिर्फ 24 अप्रैल को चलेगी स्पेशल उद्घाटन ट्रेन
जारी टाइम टेबल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने वाली ट्रेन जो रीवा से 24 अप्रैल को निकलकर इतवारी जाने वाली 01756 दोपहर 12.10 पर रीवा से निकलेगी. सतना 01.05 पर पहुंचेगी. मैहर 01.38 पर पहुंचेगी. कटनी 02.30 पर पहुंचेगी. जबलपुर 04.00 पर पहुंचेगी. कछपुरा (नो हाल्ट), नैनपुर 07.50 पर पहुंचेगी. सिवनी 09.25 पर पहुंचेगी. चौरई 09.58 पर पहुंचेगी. छिंदवाडा 10.55 पर पहुंचेगी. सौंसर रात्री 12.30 पर पहुंचेगी. सावनेर रात्री 01.30 पर पहुंचेगी. होते हुए इतवारी रात्री 02.10 पर पहुंचेगी.
27 अप्रैल से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी ट्र्रेन संख्या 1756
वहीं ट्रेन 11756 जो सप्ताह में 4 दिन चलेगी (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) वह ट्रेन रीवा से शाम 05.20 पर निकलेगी. सतना शाम 06.15 पर पहुंचेगी. मैहर शाम 06.45 पर पहुंचेगी. कटनी शाम 07.40 पर पहुंचेगी. जबलपुर रात्री 09.40 पर पहुंचेगी. कछपुरा (नो हाल्ट). नैनपुर रात्री 02.05 पर पहुंचेगी. सिवनी रात्री 03.39 पर पहुंचेगी. चौरई रात्री 04.12 पर पहुंचेगी. छिंदवाडा सुबह 05.15 पहुंचेगी. सौंसर सुबह 06.52 पर पहुंचेगी. सावनेर सुबह 07.24 पर पहुंचेगी. होते हुए इतवारी सुबह 08.40 पर पहुंचेगी.
26 अप्रैल से हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार को चलेगी 11755
वहीं ट्रेन 11755 जो सप्ताह में 4 दिन चलेगी (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार) वह ट्रेन इतवारी से शाम 05.30 पर निकलेगी. सावनेर शाम 06.30 पर पहुंचेगी. सौंसर शाम 06.33 पर पहुंचेगी. छिंदवाडा शाम 08.30 पर पहुंचेगी. चौरई रात्री 09.32 पर पहुंचेगी. सिवनी रात्री 10.02 पर पहुंचेगी. नैनपुर रात्री 11.31 पर पहुंचेगी. कछपुरा (नो हाल्ट). जबलपुर सुबह 04.05 पर पहुंचेगी. कटनी सुबह 05.25 पर पहुंचेगी. मैहर सुबह 06:22 पहुंचेगी. सतना सुबह 07.10 पर पहुंचेगी. रीवा सुबह 08.20 पर पहुंचेगी.
कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग अब तक नहीं हुआ सामान्य, रद्द रही ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान
रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगी भीषण आग, 2 कोच जलकर राख
वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, उछलकर रेल लाइन किनारे शौच कर रहे व्यक्ति पर गिरी, दोनों की मौके पर मौत
सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा ट्रेन अग्निकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे 8 दोषियों को दी जमानत
Rail News: अगले दस दिनों तक भोपाल नहीं आएंगी इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनें, 3 मई तक मेमू निरस्त
Leave a Reply