तिरुवनंतपुरम. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान , मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद शशि थरूर मौजूद रहे. ये वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी और केरल के 11 जिलों को कवर करेगी. यह देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी. इससे पहले पीएम ने तिरुवनंतपुरम में रोड शो भी किया और यहां लोगों का अभिवादन किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राज्य का विकास ही देश के विकास का सूत्र है. इस दौरान उन्होंने भारत पर दुनिया के मजबूत भरोसे के पीछे 4 कारणों के बारे में भी बताया. ये चार कारण हैं केंद्र में निर्णायक सरकारस इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश, युवाओं के स्किल पर इंवेस्टमेंट और ईज ऑफ लिविंग. पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतरीन स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है.
तिरुवनंतपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केरल को जागरूक और शिक्षित लोगों का राज्य बताया. यहां के लोगों की मेहनत और विनम्रता उनकी पहचान का हिस्सा है. इस दौरान पीएम मोदी ने केरल में वंदे भारत और वाटर मेट्रो का जिक्र किया और कहा कि केरल दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बनेगा.
बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा कोच्चि वाटर मेट्रो और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के रेल नेटवर्क के तेजी से बदलने की बात की बताया कि ये उच्च गति के लिए तैयार हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-16वें CSD कार्यक्रम में बोले PM मोदी: आज भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में नंबर वन है
24 अप्रैल को PM मोदी एमपी के रीवा से दिखाएंगे दो ट्रेनों को हरी झंडी, यात्रियों को ऐसे होगा फायदा
MP: नवनियुक्त टीचर्स को PM मोदी ने दिया सक्सेस मंत्र, CM शिवराज का बड़ा ऐलान
PM मोदी पर केजरीवाल का बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं
Leave a Reply