पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बेटमा के पास एक मक्का से भरे ट्रक को रोककर ढाई करोड़ रुपए की अफीम बरामद की है. चालक ने ट्रक में अलग से केबिन बनाकर अफीम की 80 बोरियां छिपाकर रखी थी, जिसे गुजरात में सप्लाई करना था. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ में और कई बड़े खुलासे हो सकते है. वहीं पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए मक्का लोड कर लिया था. ताकि रास्तें में पूछताछ होने पर बता सके मक्का लेकर निकला है.
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को खबर मिली कि मणिपुर से करीब ढाई करोड़ रुपए की अफीम लोड कर ट्रक चालक सुजानराम इंदौर के रास्ते गुजरात जाएगा. जिसपर नारकोटिक्स विभाग की एक टीम ने बेटमा बायपास रोड पर चेकिंग लगा दी. जैसे ही ट्रक आया तो उसे रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अधिकारियों को ट्रक में एक अलग से बना हुआ कैबिन दिखाई दिया, जिसे खुलावा गया तो उसमें से 110 पैकेट मिले, जिसमें 80 किलो अफीम भरी थी. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि चालक राजस्थान का रहने वाला है. नारकोटिक्स विभाग की एएसपी हेमलता अग्रवाल का कहना है कि ट्रक चालक सुजानराम से पूछताछ की जा रही है कि उक्त अफीम किस व्यक्ति से लेकर आया था गुजरात में कहां सप्लाई करना थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नारकोटिक्स विभाग की आंखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक में करीब 25 टन मक्का भर लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: इंदौर के बस स्टैंड पर कल्याण विश्रांति गृह का छज्जा गिरने से 3 लोग घायल
रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगी भीषण आग, 2 कोच जलकर राख
इंदौर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा: जब तक भाजपा सत्ता में है संविधान खतरे में है.
भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन इंदौर में, 17 वरिष्ठ पत्रकार होगें सम्मानित..!
MP News: इंदौर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें पांच रुपये हुई कम
जबलपुर से इंदौर जा रही बस सोनकच्छ में पलटी, 10 यात्री हुए घायल, नीलगाय को बचाने में हुआ हादसा
Leave a Reply