बेेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कोलार में रविवार को कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं. कांग्रेस और जेडीएस मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए MLA, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है, ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है. अस्थिर सरकार इस तरह के बड़े विजन पर कभी काम नहीं कर सकती.
पीएम मोदी बोले- भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले करप्शन काल में कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया भारत से सारी उम्मीदें छोड़ चुकी थी. बीजेपी को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी. आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प कर्नाटक को भारत का नंबर वन राज्य बनाने का है इसलिए यहां डबल इंजन की सरकार जरूरी है. जितने दिन यहां कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन रहा, कर्नाटक के विकास पर ब्रेक लग गया. जब यहां डबल इंजन की सरकार बनी, तब यहां के विकास ने नई गति पकड़ी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कांग्रेस नेताओं ने मुझे 91 बार गालियां बकी है..!
पीएम मोदी आज से कर्नाटक में शुरू करेंगे प्रचार, 6 रैलियां और दो रोड शो
मन की बात के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौगात, 91 FM रेडियो ट्रांसमीटरों का उद्घाटन
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले पीएम मोदी को बताया 'जहरीला सांप' फिर दी सफाई
Leave a Reply