प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कांग्रेस नेताओं ने मुझे 91 बार गालियां बकी है..!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कांग्रेस नेताओं ने मुझे 91 बार गालियां बकी है..!

प्रेषित समय :15:11:20 PM / Sat, Apr 29th, 2023

बेंगलुरु. कर्नाटक में होने वाले 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा नेता पूरी ताकत लगा रहे है. आज पीएम बीदर पहुंचे, जहां पर उन्होने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं. गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती.

पीएम मोदी ने वर्ष 2014 का वाकया याद करते हुए कहा  ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है. बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना था. आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि. इस बारए भाजपा सरकार. यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है. उन्होने आगे कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बहुत जरूरी है. कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपए के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था. वहीं भाजपा की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है. श्री मोदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी. इनको किसानों से कितनी नफरत है  ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे. कांग्रेस हर कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो जनता की बात करता है,  जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है. जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है. इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है. अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग अलग गालियां दी हैं. इन गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने की बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ्तार धीमी कर दी. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आस पास पक्के घर मिलना तय हुआ. भाजपा ने बीदर में करीब 30 हजार घर बनाए हैं यानी बीदर की 30 हजार बहनों को हमने श्लखपति दीदीश् बनाया है. कांग्रेस को कभी गरीब की तकलीफ समझ ही नहीं आईए इन्होने कभी गरीबी देखी ही नहीं. कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती हैए रोड़े अटकाती है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री की कर्नाटक में 50 लाख से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा, कहा लोगों का दिल जीत लिया तो बूथ भी जीत लोगे

KarnatakaElection2023: टीवी 9, सी वोटर की मानें तो.... कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना सकती है!

प्रियंका गांधी ने कहा- कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार, पीएम जानते हैं, वे चुप क्यों हैं.?

SC ने कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर 9 मई तक लगाई रोक, मुस्लिमों के आरक्षण का है मामला

कर्नाटक: कई अधिकारियों और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर रेड, 30 लाख कैश और सोना-चांदी भी जब्त

Leave a Reply