अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इकलौते बेटे अनुज पटेल को ब्रेन स्ट्रोक के चलते अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आगे के इलाज के लिए सोमवार सुबह एयर एंबुलेंस से उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल शिफ्ट किया गया है. ष्टरू पटेल भी बेटे के साथ मुंबई पहुंचे हैं.
37 साल के अनुज पटेल को रविवार दोपहर करीब तीन बजे ब्रेन स्ट्रोक आया था. उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ. इसके बाद सीनियर डॉक्टर्स की सलाह पर आगे के इलाज के लिए अनुज को मुंबई हिंदुजा हॉस्पिटल भेजा गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. अनुज पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. उनका अहमदाबाद में कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है.
राज्यपाल और प्रदेश अध्यक्ष भी अस्पताल पहुंचे
अनुज का हालचाल जानने आज सुबह राज्यपाल आचार्य देवव्रत और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी केडी अस्पताल पहुंचे थे. इन्हीं की मौजूदगी में ही अनुज को एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा गया. सीएम भूपेंद्र पटेल बेटे के साथ ही मुंबई रवाना हो गए.
गुजरात गौरव दिवस के कार्यक्रमों में सीएम की जगह गवर्नर जाएंगे
बता दें, आज गुजरात गौरव दिवस के मौके पर पूरे गुजरात में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सीएम भूपेंद्र पटेल जामनगर के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह अब राज्यपाल आचार्य और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश भाई पटेल कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात ने कोलकाता को उसी के ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया, बनाई जीत की हैट्रिक
गुजरात हाईकोर्ट की जज गीता गोपी ने राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई से खुद को अलग किया
आईपीएल: गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया, दबाव में मुंबई के बल्लेबाज हुए फेल
राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे, मोदी सरनेम मामले में मिली सजा पर रोक लगाने की याचिका
Leave a Reply