गुजरात ने कोलकाता को उसी के ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया, बनाई जीत की हैट्रिक

गुजरात ने कोलकाता को उसी के ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया, बनाई जीत की हैट्रिक

प्रेषित समय :20:59:09 PM / Sat, Apr 29th, 2023

कोलकाता. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में जीत की हैट्रिक बनाई है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के ग्राउंड में 7 विकेट से हरा दिया है. इस ऐतिहासिक जीत से गुजरात की टीम अंक तालिका के टॉप पर आ गई है. उसके नाम सबसे ज्यादा 12 अंक हैं. टीम ने 6 में से 4 मैच चेज करते हुए जीते हैं.

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 179 रन बनाए. 180 रनों का टारगेट को गुजरात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. चक्रवर्ती ने 17वें ओवर में दिए 24 रन 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 142/3 रन था. कप्तान नीतीश राणा ने वरुण चक्रवर्ती को बॉल दी. उनके ओवर में विजय शंकर 3 छक्के मारे और मिलर के साथ 24 रन जोड़े. इसके बाद मैच पूरी तरह गुजरात के खेमे में चला गया. 17 ओवर के बाद जरूरी रन रेट 4.6 पर पहुंच गया. मिलर-शंकर की साझेदारी 93 पर ओपनर शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद डेविड मिलर व विजय शंकर ने 39 बॉल पर 87 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर मैच का रुख गुजरात के पक्ष में कर दिया. इससे पहले गिल 49 रन पर आउट हुए. मिलर का कैच गुजरात को 30 बॉल पर 51 रनों की जरूरत रही. लेकिन 16वें ओवर की पहली बॉल पर सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल की बॉल पर डेविड मिलर का कैच छोड़ा. यदि वे कैच लेने में सफल हो जाते तो मोमिंटम कोलकाता की ओर शिफ्ट हो जाता. पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई. वहीं गुजरात ने दो अर्धशतकीय साझेदारियां हुई. कोलकाता की ओर से अकेले रहमनुल्लाह गुरबाज 81 रन बनाए. शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. बल्कि आंद्रे रसेल ने जरूर 19 बॉल पर 34 रन की पारी खेली. 180 रन का टारगेट चेज करने उतरे गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 49 व विजय शंकर ने 51 रन बनाए. डेविड मिलर ने 32 व हार्दिक पंड्या ने 26 रन की पारी खेली. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: यशस्वी के दम पर राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से हराया, अंक तालिका में पहुंची शीर्ष पर

आईपीएल: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, अक्षर-कुलदीप ने दिखाया दम

आईपीएल: गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया, दबाव में मुंबई के बल्लेबाज हुए फेल

आईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया

आईपीएल मैच देखने पहुचीं उर्वशी रौतेला, स्टेडियम में बिखेरा जलवा

Leave a Reply