आईपीएल: गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया, दबाव में मुंबई के बल्लेबाज हुए फेल

आईपीएल: गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया, दबाव में मुंबई के बल्लेबाज हुए फेल

प्रेषित समय :09:23:59 AM / Wed, Apr 26th, 2023

अहमदाबाद. आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 55 रन से हराया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बनाए. मुंबई ने 11 ओवर में 59 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई. ये मुंबई की चौथी हार है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने घर में दो मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस के भी चेन्नई सुपर किंग्स के बराबर 10 अंक हो गए हैं.

208 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा 2, ईशान किशन 13 और कैमरन ग्रीन 33 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई ने 59 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. राशिद खान और नूर अहमद ने एक ही ओवर में 2-2 विकेट लेकर मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. राशिद और नूर अहमद ने अपने कोटे के 8 ओवर में 64 रन देकर 5 विकेट झटके. यानी आधी मुंबई टीम अफगानिस्तान के इन दोनों स्पिनर ने साफ की. सूर्यकुमार यादव ने जरूर कुछ करारे शॉट्स खेले. लेकिन, वो भी 12 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नेहल वढ़ेरा ने भी 21 गेंद में 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 40 रन ठोके. 

इससे पहले, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई को पहली सफलता जल्दी ही दिला दी थी. उन्होंने ऋद्धिमान साहा को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद हार्दिक पंड्या भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, एक छोर से शुभमन गिल डटे रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल 56 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय गुजरात का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन था. लेकिन आखिरी 8 ओवर में गुजरात ने 108 रन ठोके. यानी 13 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए.

गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाज अपने अर्धशतक नहीं पूरे कर पाए. लेकिन, टीम की जरूरत जरूर पूरी की. मिलर ने आउट होने से पहले 22 गेंद में 46 रन ठोके. वहीं, मनोहर ने 200 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंद में 42 रन बनाए. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 35 गेंद में 71 रन की साझेदारी हुई. आखिरी में राहुत तेवतिया ने भी खुलकर हाथ दिखाए और 3 छक्कों की मदद से महज 5 गेंद में 20 रन ठोके. इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में 207 रन बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल मैच देखने पहुचीं उर्वशी रौतेला, स्टेडियम में बिखेरा जलवा

आईपीएल: रोमांचक मैच में चेन्‍नई ने बेंगलुरु को 8 रनों से हराया

आईपीएल: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दो विकेट से हराया, सिकंदर का पचासा

Leave a Reply