सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी मेंं बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने एक आटो को रौंद दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं तीन लोगों की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई, इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद घटनास्थल पर वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे. इससे पहले घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों को भी भीड़ ने खदेड़ दिया. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा सीतामढ़ी जिले में सीतामढ़ी-पुपरी मार्ग में पकड़ी चौक के पास हुआ है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. सड़क हादसे में मारे गए लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. घटनास्थल पर अभी भी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार : मुजफ्फरपुर में घर में लगी आग, 4 बच्चे जिंदा जले, 5 बुरी तरह झुलसे, मचा हाहाकार
MP: नरसिंहपुर में सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज सहित एक शिष्य की मौत
Leave a Reply