पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8302755688). बीजेपी नेता और रामगंज मंडी कोटा से विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की उम्र को लेकर उदयपुर में अमर्यादित बयान दिया है कि.... कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष 80 साल के हो गए हैं, भगवान उन्हें कभी भी उठा सकता है!
उनके इस बयान के बाद कई प्रतिक्रियाएं आई हैं....
Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) @AnumaVidisha
कर्नाटक के सपूत और देश के सबसे बड़े दलित नेताओं में बड़ा नाम रखने वाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के बारे में BJP के जनरल सेक्रेटरी और राजस्थान के BJP MLA मदन दिलावर के बोल BJP की ‘सतत गालीधर्मिता’ का साक्षात उदाहरण हैं. मोदी जी, खड़गे जी के लिये मृत्यु कामना करने वाले अपने सदस्य के behalf में आप माननीय कांग्रेस अध्यक्ष से और देश के दलितों से माफ़ी मांगिये.
भाषा की मर्यादा पर कर्नाटक जाकर पीएम मोदी ज्ञान देते हैं, हर जगह एक ही राग अलापते हैं, फिर भी बीजेपी के नेता इस ज्ञान से कैसे वंचित रह गए?
राजस्थान भाजपा विधायक मदन दिलावर का कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के लिए दिया गया यह घटिया बयान इनके संस्कार दिखाता है?
दूसरों पर पत्थर उछालने से पहले अपना शीशे का घर संभालिये मोदी जी!
Imran Pratapgarhi @ShayarImran
ये है भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा.... कांग्रेस के अध्यक्ष 80 साल के हैं, उन्हें भगवान कभी भी उठा सकते हैं!
राजस्थान के BJP विधायक मदन दिलावर का आपत्तिजनक बयान, मोदी जी चुनावों में भाषाई मर्यादा की बड़ी बड़ी बातें करते हैं?
Surendra Rajput @ssrajputINC
कांग्रेस के अध्यक्ष 80 साल के हैं उन्हें भगवान कभी भी उठा सकता है- भाजपा विधायक मदन दिलावर!
ऐसे घटिया नीच और निर्लज्ज बयान का क्या आप समर्थन करते हैं मोदी जी?
भाजपा @BJP4India बताये क्या वो अपने इस विधायक के साथ है?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भाषा की मर्यादा पर कर्नाटक जाकर पीएम मोदी ज्ञान देते हैं, हर जगह एक ही राग अलापते हैं, फिर भी बीजेपी के नेता इस ज्ञान से कैसे वंचित रह गए?
— Netta D'Souza (@dnetta) May 3, 2023
राजस्थान भाजपा विधायक मदन दिलावर का कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के लिए दिया गया यह घटिया बयान इनके संस्कार दिखाता है?… pic.twitter.com/wzb8Nql7U2
#MadhyaPradesh एमपी में कांग्रेस या बीजेपी, सर्वे ने सबको उलझा दिया है?
Leave a Reply