आईपीएल 2023 : बारिश के चलते लखनऊ-चेन्नई का मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक, 19.2 ओवर का खेल ही हो सका

आईपीएल 2023 : बारिश के चलते लखनऊ-चेन्नई का मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक, 19.2 ओवर का खेल ही हो सका

प्रेषित समय :20:48:07 PM / Wed, May 3rd, 2023

लखनऊ. इंडियन प्रीमियर लीग-16 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. यह इस सीजन का पहला मुकाबला है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है. टूर्नामेंट की हिस्ट्री में यह छठा मैच है, जो बेनतीजा रहा है. 249 मैचों के बाद इस लीग का कोई मैच नो रिजल्ट रहा है. इससे पहले, 30 अप्रैल 2019 को बेंगलुरु में आरसीबी और आरआर के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हुआ था.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट 125 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा. फिर आगे का खेल नहीं हुआ. वर्षा के कारण पहले चेन्नई को 19 ओवर में 127 रन का संशोधित मिला, लेकिन निर्धारित समय तक बारिश नहीं थमी. ऐसे में मुकाबला रद्द करना पड़ा. इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले.

लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि काइल मेयर्स ने 14 रन का योगदान दिया. चेन्नई की ओर से मोइन अली, महीश तीक्षणा और मथिश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

SC पहुंचे पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह पर FIR की मांग, खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की सर्जरी सफल, इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने की संभावना

विशाल स्कोर बनाकर हारी RCB, रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल पूरन ने दिलाई जीत

Leave a Reply