शेयर मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स 161 अंक गिरकर 61,193 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 18 में गिरावट

शेयर मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स 161 अंक गिरकर 61,193 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 18 में गिरावट

प्रेषित समय :16:51:10 PM / Wed, May 3rd, 2023

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (3 मई) को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 161 अंक गिरावट 61,193 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 57 अंक की गिरावट रही, यह 18,089 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में कमजोरी और सिर्फ 12 में बढ़त देखने को मिली.

आज के कारोबार में आईटी, तेल-गैस, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जबकि एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही. आज रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 81.81 रुपए पर बंद हुआ.

एमआरएफ को चौथी तिमाही में 341 करोड़ रुपए का मुनाफा

एमआरएफ ने चौथी तिमाही के रिजल्ट घोषित किए हैं. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 5,305 करोड़ रुपए से 10 प्रतिशत बढ़कर 5,842 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. वहीं मुनाफा 165 करोड़ रुपए से 106 प्रतिशत बढ़कर 341 करोड़ रुपए हो गया.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका के कर्ज डिफॉल्ट की चिंताओं से क्रूड 5 प्रतिशत फिसला है और क्रूड का भाव 75 डॉलर के करीब फिसला है. अमेरिका में ब्याज दरें बढऩे की आशंका ने कच्चे तेल में दबाव बनाया है.

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 2 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ 61,354 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 82 अंकों की बढ़त रही, यह 18,147 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और सिर्फ 14 में गिरावट देखने को मिली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Gujarat: सीएम भूपेंद्र पटेल के बेटे को ब्रेन स्ट्रोक, एयर एंबुलेंस से मुंबई शिफ्ट किया गया, मुख्यमंत्री भी साथ गए

मुंबई विश्वविद्यालय ने दी संगीता अजय पांडेय को पीएच-डी की उपाधि

आईपीएल: गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया, दबाव में मुंबई के बल्लेबाज हुए फेल

Leave a Reply