दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी से भड़के यात्री, एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा

दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी से भड़के यात्री, एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा

प्रेषित समय :21:04:34 PM / Mon, May 8th, 2023

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित एयरपोर्ट पर आज उस वक्त यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया जब दिल्ली से एयर इंडिया का विमान अपने निर्धारित समय पर नहीं आया. एक महिला यात्री का यहां तक कहना था कि उसे रात को मुम्बई पहुंचना है, जहां से दूसरे देश की फ्लाइट पकडऩा थी. यदि समय पर मुम्बई नहीं पहुंची तो बड़ी दिक्कत हो जाएगी.

बताया गया है कि दोपहर में एयर इंडिया का विमान दिल्ली से इंदौर आता है. इसके बाद यहां से यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरता है. लेनिक आज दोपहर में दिल्ली से विमान अपने समय से नहीं आया. विमान न आने के चलते एयरपोर्ट के अधिकारी पहले तो विमान के आने का आश्वासन देते रहे. लेकिन जब तीन घंटे होने के बाद भी विमान नहीं आया तो यात्रियों का सब्र जबाव दे गया, उन्होने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरु कर दिया. यहां तक कि एक महिला यात्री तो गुस्से आगबबूला हो गई. उनका कहना था कि रात को मुबंई से दूसरे देश की उड़ान पकडऩा है. यदि समय पर मुबंई नहीं पहुंची तो दिक्कत हो जाएगी. वहीं अन्य यात्री भी विमान के न आने से नुकसान होने की बात कह रहे थे. वहीं अधिकारी कहते रहे कि यात्री टिकट का रुपया वापस ले सकते है. कुछ यात्रियों ने अपना रुपया वापस लिया और दूसरे साधनों से मुम्बई जाने का निर्णय लिया. इसके अलावा अधिकतर यात्रियों द्वारा दूसरे विमान से मुम्बई भेजने के लिए दबाव बना रहे थे. इस हंगामे के बीच सुरक्षा अधिकारियों द्वारा यात्रियों को समझाया जा रहा था. लेकिन यात्रीगण किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे, उनका कहना था कि जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी के सारे केस इंदौर ट्रांसफर, SC ने जमानत भी दी, यह है पूरा मामला

MP News: इंदौर के बस स्टैंड पर कल्याण विश्रांति गृह का छज्जा गिरने से 3 लोग घायल

रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगी भीषण आग, 2 कोच जलकर राख

इंदौर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा: जब तक भाजपा सत्ता में है संविधान खतरे में है.

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन इंदौर में, 17 वरिष्ठ पत्रकार होगें सम्मानित..!

MP News: इंदौर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें पांच रुपये हुई कम

Leave a Reply