पहलवानों का समर्थन करना पड़ा भारी, हरियाणा कुश्ती संघ से तीन सचिव निलंबित

पहलवानों का समर्थन करना पड़ा भारी, हरियाणा कुश्ती संघ से तीन सचिव निलंबित

प्रेषित समय :15:40:13 PM / Tue, May 9th, 2023

नई दिल्ली. दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने पर हरियाणा कुश्ती संघ के तीन सचिवों को निलंबित किया गया है. संघ अध्यक्ष ने इस कार्रवाई को कुश्ती संघ के नियमों का उल्लंघन करार दिया है. उधर संघ के महासचिव ने सचिवों का समर्थन करते हुए अपना काम जारी रखने को कहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (एचएडब्ल्यूए) के अध्यक्ष और महासचिव आमने-सामने आ गए हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसमें हरियाणा कुश्ती संघ के तीन जिला सचिव कथित तौर पर समर्थन देने के लिए शामिल हुए थे.

एचएडब्ल्यूए अध्यक्ष ने 5 मई को जारी किया पत्र

एचएडब्ल्यूए के अध्यक्ष रोहताश सिंह ने 5 मई को एक पत्र में झज्जर के वीरेंद्र सिंह दलाल, हिसार के संजय सिंह मलिक और मेवात के जय भगवान के निलंबन का निर्देश दिया. राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे विरोध में उनकी कथित संलिप्तता को अनैतिक करार दिया. उधर अध्यक्ष के पत्र को अनाधिकृत बताते हुए महासचिव राकेश सिंह ने तीनों सचिवों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहने को कहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खाप पंचायतें पहलवानों के समर्थन में उतरीं, जंतर-मंतर पहुंचे टिकैत, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

राहुल गांधी का दिल्ली में पुलिस-पहलवानों के बीच हाथापाई पर बीजेपी पर हमला, कहा- बेटी बचाओ सिर्फ एक ढोंग

सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगी पहलवानों की याचिका पर सुनवाई, बंद हुआ केस, यहां अपील कर सकते हैं

पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं उडऩपरी पीटी उषा, पहले बताया था अनुशासनहीन

Wrestrelrs Protest- पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं उडऩपरी पीटी उषा, पहले बताया था अनुशासनहीन

पहलवानों की पीएम मोदी से गुहार, सुनें हमारे मन की बात, न्याय पाने तक जारी रहेगा संघर्ष

Leave a Reply