CG News: ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

CG News: ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रेषित समय :16:30:42 PM / Wed, May 10th, 2023

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, शादी में शामिल होने के बाद 10 लोग बोलेरो में सवार होकर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खेसारी गांव वापस लौट रहे थे. इनकी गाड़ी बुधवार सुबह करीब 9 बजे सूरजपुर जिले के सोनगरा इलाके में पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी. ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में 2 महिलाओं और बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति की मौत अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई. हादसे के बाद लोगों ने भटगांव थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. 6 घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाया गया.

भटगांव पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सभी शव फंसे हुए थे. जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया. और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा.

पुलिस ने कहा कि घायलों की हालत बेहद गंभीर है. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. ट्रक को फिलहाल जब्त कर लिया गया है. और आगे की कार्रवाई जारी है. मृतकों और घायलों के नाम अब तक सामने नहीं आए हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में 352 SE की नियुक्ति के आदेश जारी, 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी भर्ती, 6 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बोले- जरूरत पड़ी तो बजरंग दल को बैन करने पर विचार करेंगे, यहां गड़बड़ की तो ठीक कर दिए

SC से छत्तीसगढ़ सरकार को मिली बड़ी राहत, सरकारी नौकरी में 58% आरक्षण पर लगी रोक हटाई

CG News : छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा

छत्तीसगढ़ में BJP को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से दिया इस्तीफा, उपेक्षा का लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला: 10 पुलिसकर्मी शहीद, सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जाते समय गाड़ी को ब्लास्ट से उड़ाया

Leave a Reply