इंफाल. मणिपुर बीते कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. उग्रवादियों के हमले की खबर अभी तक आ रही है. गुरुवार को बिष्णुपुर जिले में तेरा खोंगफंगबी के पास संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की. यह इंफाल से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने जानकारी दी कि घायल पुलिसकर्मियों में से एक की हालत गंभीर है. उन्होंने यह भी बताया कि उग्रवादियों ने 2 मेइती समुदाय के लोगों का अपहरण भी किया है.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना टोरबंग से कुछ किमी दूर हुई, यहीं हाल ही में सबसे पहले हिंसा भड़की थी. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने क्षेत्र से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है और जिनका अपहरण हुआ है उन्हें भी ढूंढा जा रहा है. जिनका अपहरण हुआ है वे अनाज लेने के लिए निकले थे तभी उग्रवादियों ने उन्हें निशाना बनाया. दीमापुर से इंफाल जा रहे 100 ट्रकों को उत्तरी कांगपोकपी जिले में विभिन्न स्थानों पर भीड़ ने रोक दिया. लोग अभी भी हिंसक हैं, हालांकि सेना माहौल को शांत करने में लगी है.
मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में हिंसक झड़पें हुईं. अधिकारियों ने कहा कि उन सभी 11 जिलों में कर्फ्यू में और ढील दी गई है, जहां कर्फ्यू पहले पांच घंटे की अवधि से छह घंटे तक लगाया गया था. इन जिलों में कर्फ्यू का समय अलग-अलग है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा: मणिपुर से रेग्युलर फ्लाइट से लाए जाएगें छात्र
मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, केन्द्र सरकार बातचीत के लिए तैयार
मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां
मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां
मणिपुर हिंसा : भारतीय सेना, असम राइफल्स ने 23,000 नागरिकों को बचाया; चुराचांदपुर में कर्फ्यू में ढील
Leave a Reply