अभिमनोज. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले सर्वे में कांग्रेस आगे रही, फिर एग्जिट पोल में कांग्रेस जीतती नजर आई, तो अब खबरों पर भरोसा करें तो.... सट्टा बाजार चलाने वाले सटोरियों ने कर्नाटक में कांग्रेस पर अपना पैसा लगाया है, जहां बुधवार को 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था और माना जा रहा है कि कांग्रेस 120-130 सीटों के साथ धमाकेदार जीत हासिल कर सकती है, सटोरियों के नजरिए से खबरों में बताया जा रहा है कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 80 सीटें जीतेगी, जबकि जेडीएस को 37 सीटें मिलने की संभावना है!
देखते हैं सट्टा बाजार की खबरें क्या कहती हैं....
* हापुड़ के सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस को 110 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को अधिकतम 75 सीटें मिलने का अनुमान है.
* फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस पार्टी को 137 सीटें मिलने की संभावना है.
* पालनपुर सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस को 141 सीटें मिलेंगी, जबकि बीजेपी को 57 सीटें मिलने का अनुमान है.
* सट्टा बाजार के नजरिए से देखें तो 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस को 120 से 130 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 70 से 80 सीटें मिल सकती हैं.
सियासी सयानों का मानना है कि यदि बीजेपी कर्नाटका चुनाव हार जाती है, तो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिक्कतें बेहद बढ़ जाएंगी, क्योंकि दक्षिण भारत में तो बीजेपी के लिए कोई खास उम्मीद नहीं है और बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से इस बार तगड़ा सियासी झटका लगेगा, मतलब... बीजेपी का 400 प्लस सीटों का टार्गेट तो ढेर होगा ही, सीटों का आकड़ा 200 माइनस हो सकता है?
Congress @INCIndia
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत प्रधानमंत्री की हार है, क्योंकि BJP सिर्फ प्रधानमंत्री के चेहरे को आगे रखकर ही चुनाव लड़ रही थी.... @Jairam_Ramesh
https://twitter.com/i/status/1657002086985334787
#ExitPolls चुनाव मोदीजी के फेस पर, लेकिन एग्जिट पोल में नड्डाजी नजर आ रहे हैं, काहे?
https://palpalindia.com/2023/05/10/politics-karnataka-assembly-election-modiji-face-exit-poll-naddaji-congress-government-news-in-hindi.html
कर्नाटक के लोगों ने मोदीजी की बात मान ही ली! वोट के लिए गैस सिलेंडर की आरती करके जा रहे हैं?
कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान जारी, सीएम बोम्मई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट
Leave a Reply