बेंगलुरु/नई दिल्ली. कर्नाटक की 224 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. वोट 66 प्रतिशत पड़े. रिजल्ट आने से पहले एक्जिट रिजल्ट आने लगे है. जिसमें इस बार 4 में से एक एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही है. वहीं तीन पोल में वो सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. यानी सरकार बनाने के आंकड़ों से 5 से 10 सीट दूर.
वहीं एक एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बन रही है, जबकि एक सर्वे में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन रही. दो सर्वे में हंग एसेंबली. चारों सर्वे जेडीएस को 24 सीट के साथ किंगमेकर बता रहे. यानी 2018 की तरह एक बार फिर जेडीएस के बिना कांग्रेस या भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. ये सब अभी का हिसाब-किताब है. बस दो दिन रुकिए, नतीजे 13 मई को आएंगे. सरकार बनाने के लिए 113 विधायक चाहिए.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स- किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं
पोल के मुताबिक, कांग्रेस 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. भाजपा 85 और जेडीएस 32 सीटें जीत सकती है. यानी बहुमत किसी को नहीं. सर्वे 6 मई को हुआ था. इसमें 112 सीटों के 11 हजार 200 लोगों से बातचीत की गई थी.
एबीपी न्यूज-सी वोटर- कांग्रेस की सरकार
सर्वे में कांग्रेस को 110 से 122, भाजपा को 73 से 85 और जेडीएस को 21 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी सरकार कांग्रेस की. सर्वे में 73 हजार लोगों का फीडबैक है. 44 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस की, 32 प्रतिशत ने भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया. 31 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया.
जी न्यूज-मैट्रिज- भाजपा की सरकार
सर्वे में भाजपा को 103 से 118, कांग्रेस को 82 से 97 और जेडीएस को 28 से 33 सीटें मिलने का अनुमान. सैंपल साइज के लिहाज से यह सबसे बड़ा ओपिनियन पोल है. इसमें 224 सीटों पर 3 लाख 36 हजार लोगों से सवाल किए गए. हर विधानसभा सीट पर 1500 लोगों से बात की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कर्नाटक के लोगों ने मोदीजी की बात मान ही ली! वोट के लिए गैस सिलेंडर की आरती करके जा रहे हैं?
कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान जारी, सीएम बोम्मई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट
सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक चुनाव के दौरान मुस्लिम कोटा पर नेताओं की बयानबाजी से स्ष्ट खफा, जताई नाराजगी
Leave a Reply