शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त

प्रेषित समय :18:14:02 PM / Mon, May 15th, 2023

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 15 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 84 अंकों की तेजी रही और ये 18,398 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और सिर्फ 7 में गिरावट देखने को मिली है. वहीं आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर होकर 82.31 रुपए पर बंद हुआ.

रियल्टी सेक्टर 4.32 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. डीएलएफ के मजबूत तिमाही नतीजों ने सेक्टर को लीड किया और 7.36 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी 0.64 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. एफएमसीजी में 1.14 प्रतिशत की तेजी रही. फार्मा और ओएमसी सेक्टर सपाट कारोबार के साथ बंद हुए.

सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़ा

आज सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए. इस तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 895 करोड़ रुपए से 7 प्रतिशत बढ़कर 962 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. वहीं मुनाफा 91 करोड़ रुपए से 24 प्रतिशत बढ़कर 113 करोड़ रुपए हो गया. इसका शेयर आज 4.75 रुपए की बढ़त के साथ 574 रुपए पर बंद हुआ.

लगातार 11वें महीने घटी थोक महंगाई

थोक महंगाई दर (डबलूपीआई) अप्रैल में घटकर -0.92 प्रतिशत पर आ गई है. इससे पहले मार्च 2023 में थोक महंगाई दर 1.34 प्रतिशत रही थी. फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85 प्रतिशत थी. ये लगातार 11वां महीना है, जब होल-सेल महंगाई कम हुई है. इससे पहले जून 2020 में डबलूपीआई इससे कम है. तब ये -1.81 प्रतिशत पर थी. खाने-पीने के सामान और ईंधन और बिजली के दामों में गिरावट आने से थोक महंगाई घटी थी. थोक महंगाई दर जून 2020 के बाद पहली बार 0% के नीचे गई है.

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले शुक्रवार यानी 12 मई शेयर बाजार को तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 123 अंक की तेजी के साथ 62,027 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 17 अंक की तेजी देखने को मिली थी. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 59,727 पर बंद हुआ

शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी, सेंसेक्स 235 अंक भागा, 17,800 के पार बंद हुआ निफ्टी

कमजोर शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 150 अंकों की तेजी

नये वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में शानदार तेजी: सेंसेक्स में 739 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

Leave a Reply