कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी मेदिनीपुर एगरा में बम बनाने की अवैध फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था. घटना में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. पुलिस ने कहा कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई. पुलिस फिलहाल विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट का असर इतना जबरदस्त था कि इमारत में चल रही फैक्ट्री ढह गई. राज्य के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भुनिया ने विस्फोट की पुष्टि की और पीडि़तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों की मदद के लिए कदम उठाएगी. पुलिस अधिकारी ने कहा, यह एक घर के अंदर हुआ, जहां पटाखा बनाने की इकाई चल रही थी. मामले की जांच की जा रही है.
घटना पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को 2.5 लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने घायलों को को मुफ्त इलाज और 1 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगालः TMC नेता मुकुल रॉय हुए लापता, बेटे ने किया दावा, दिल्ली के लिए हुए थे रवाना
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक बार फिर हिंसा, लोकल ट्रेन सेवाएं हुईं ठप
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ईडी ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को किया गिरफ्तार
ओडिशा के जाजपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के सात लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के मालदा में मदरसा कमेटी के चुनाव में टीएमसी के दो गुटों में हिंसक हड़प, फायरिंग
Leave a Reply