चेन्नई. तूतीकोरिन समुद्र तट के पास डीआरआई द्वारा चार तस्करों को 18.1 किलोग्राम व्हेल एम्बरग्रीस के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत लगभग 31.6 करोड़ रुपये है.
एम्बरग्रीस, जिसे व्हेल की उल्टी के रूप में भी जाना जाता है, को मूल्यवान माना जाता है और इसे तैरता हुआ सोना कहा जाता है. व्हेल की उल्टी का उपयोग इत्र और दवाओं में किया जाता है. इसका बाजार मूल्य असाधारण रूप से अधिक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-व्हेल मछली की उल्टी का अवैध कारोबार, 6 करोड़ की एम्बरग्रीस के साथ मुंबई मेें दो गिरफ्तार
40 सेकंड तक व्हेल के मुंह में रहकर भी जिंदा बच गया यह शख्स
एमपी के इंदौर में बनेगा 50 करोड़ रुपए से फिश एक्वेरियम, शार्क-व्हेल मछली भी रहेगी
Leave a Reply