नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राष्ट्रपति करें. बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को निर्धारित किया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम से एक हफ्ते पहले राहुल गांधी की ये प्रतिक्रिया आई है.
18 मई को लोकसभा सचिवालय ने घोषणा की थी कि स्पीकर ओम बिरला ने इस सप्ताह पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्हें नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया है. इसकी जानकारी के बाद विपक्षी नेताओं ने आपत्तियां दर्ज करानी शुरू कर दी. विपक्ष के नेताओं ने तर्क में कहा कि विधायिका के प्रमुख को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, न कि सरकार के प्रमुख को.
ओवैसी ने पूछा- लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा सभापति क्यों नहीं
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि इस अहम काम के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को क्यों नहीं चुना गया?
ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, पीएम को संसद का उद्घाटन क्यों करना चाहिए? वे कार्यपालिका के प्रमुख हैं, विधायिका के नहीं. हमारे पास शक्तियों का पृथक्करण है और लोकसभा स्पीकर या फिर राज्यसभा के सभापति को उद्घाटन करना चाहिए था. यह जनता के पैसे से बनाया गया है, पीएम ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हैं, जैसे उनके दोस्तों ने इसे अपने निजी फंड से प्रायोजित किया है?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में महिला IAS ने आईआरएस अफसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज, हुआ गिरफ्तार
बीच हवा में दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया की फ्लाइट ने खाए झटके, कई यात्री हुए घायल
दिल्ली रवाना होने से पहले बोले DK शिवकुमार- मैं पीठ में छुरा नहीं घोपूंगा
आईपीएल: प्रभसिमरन के उम्दा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में बराड़ के कहर से जीती दिल्ली
Leave a Reply