छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 10 नक्सली गिरफ्तार, एक ट्रैक्टर विस्फोटक जब्त, माओवादी लीडर्स ने मंगवाया था बारूद

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 10 नक्सली गिरफ्तार, एक ट्रैक्टर विस्फोटक जब्त, माओवादी लीडर्स ने मंगवाया था बारूद

प्रेषित समय :18:34:54 PM / Tue, May 23rd, 2023

जगदलपुर. छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 माओवादी बीजापुर जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से एक ट्रैक्टर कॉर्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में विस्फोटक बड़े नक्सली लीडर्स के पास ले जाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ या फिर तेलंगाना में सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी थी. हालांकि, पुलिस ने इनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है.

तेलंगाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने में मौजूद हैं. इसी के आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम और सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया. इलाके के गांवों और इससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाकर 10 संदिग्धों को पकड़ा. जिनके पास से एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक्स भी बरामद की गईं.

बड़े हमले की थी तैयारी

बरामद वाहनों की तलाशी में एक ट्रैक्टर से करीब 90 बंडल कॉर्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान के साथ 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला की इनमें से 5 तेलंगाना और 5 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है. हालांकि, ये विस्फोटक कहां से लेकर आ रहे थे इसका खुलासा नहीं किया है. अफसरों ने कहा कि, जल्द ही इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा.

क्या है कॉर्डेक्स वायर

कॉर्डेक्स वायरल का इस्तेमाल माओवादी ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट करने के लिए करते हैं. सड़क पर ढ्ढश्वष्ठ प्लांट कर (कॉर्डेक्स) तार बिछाकर माओवादी दूर से धमाका करते हैं.

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम

सममैया (36), निवासी- वारंगल जिला
अरेपल्ली श्रीकांत (23), निवासी- वारंगल जिला
मेकाला राजू (36), निवासी- वारंगल जिला
रमेश कुम (28), निवासी- वारंगल जिला
सल्लापल्ली (25), निवासी- वारंगल जिला
मुशिकी रमेश (32), निवासी- बीजापुर जिला
सुरेश (25), निवासी- बीजापुर जिला
बडीसा लालू (22), निवासी- बीजापुर जिला
सोदी महेश (20), निवासी- बीजापुर जिला
मदिवी चेतु (21), निवासी- बीजापुर जिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, लाखों का नुकसान

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ED ट्रैफिक पुलिस के जैसे काम कर रहा

SC ने ईडी को दी हिदायत, कहा- डर का माहौल मत बनाइये, छत्तीसगढ़ से जुड़ा है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ नशा मुक्त अभियान की हुई शुरुआत, सीएम बघेल ने कहा- नशा किसी भी कीमत में समाज के लिए लाभदायक नहीं

छत्तीसगढ़ : पत्नी की लाश के साथ सोता था पति, हत्या के बाद दीवान में छिपा दी थी बाडी, ऐसे हुआ खुलासा

CG News: सीएम भूपेश ने ईडी को बताया भस्मासुर, कहा-कर्नाटक चुनाव के बाद पूरा टारगेट छत्तीसगढ़ होगा

Leave a Reply