इंडिगो प्लेन बिना इजाजत के उतार दिया, रनवे को छूते ही फिर उड़ा
चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, सरदार वल्लभ भाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के लेंडिंग करने के दौरान अचानक टेक ऑफ करने से इसमें सवार करीब एक सौ यात्रियों की सांसें चढ गई। इसी दौरान अचानक विमान टेक ऑफ करने लगा और एयरपोर्ट के चारों ओर कुछ मिनट तक चक्कर लगाता रहा। यह घटना रात करीब 8:15 बजे एक नियमित लैंडिंग के दौरान घटी, इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 6056 चंडीगढ़ से अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई एयरपोर्ट पर आ रही थी.
उधर यात्रियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उड्डयन विभाग के महानिदेशक को मेल करके इस घटना की जांच करने की मांग की है
फ्लाइट 6E 6056 में यात्रियों में शामिल डॉ. नील ठक्कर ने कहा, विमान लगभग 8.45 बजे नीचे उतरना शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही इसके पहिए जमीन को छूए पायलट ने अचानक उड़ान भर दी और विमान एक बार फिर हवा में उड़ गया. ठक्कर ने बताया कि दोबारा लैंड करने से पहले प्लेन करीब 20 मिनट तक फिर हवा में रहा. यात्री ने बताया कि इस "अप्रत्याशित पैंतरेबाजी से 100 से अधिक यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई थी.
Source :
palpalindia
ये भी पढ़ें :- इंडिगो फ्लाइट को इंडोनेशिया किया गया डायवर्ट, केबिन क्रू को आई जलने की गंध, सिंगापुर जा रहा था विमान
नशे में पैसेंजर खोलने लगा उड़ते इंडिगो प्लेन का इमरजेंसी गेट, हुआ गिरफ्तार
दुबई से मुंबई आ रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में शराब पीकर दो यात्रियों ने किया हंगामा
दिल्ली से दुबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्री की मौत, कराची में करायी गई आपात लैंडिंग
इंडिगो के विमान में सिगरेट पीते पकड़ी गई ‘ऐश्वर्या राय’, एयरपोर्ट पुलिस ने भेजा जेल
Leave a Reply