महाराष्ट्र के हिंगोली में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों सहित 150 भेड़ों की मौत

महाराष्ट्र के हिंगोली में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों सहित 150 भेड़ों की मौत

प्रेषित समय :15:41:40 PM / Thu, May 25th, 2023

औरंगाबाद. महाराष्ट के हिंगोली में आज दो ट्रकों में आमने सामने से हुई भिड़त में चार लोगों सहित 150 भेड़ों की मौत हो गई. भिड़त में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना सुबह करीब चार बजे नांदेड़-कलमनुरी मार्ग पर मालेगांव फाटा में हुई. अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा. कलमनुरी पुलिस ने आगे बताया कि भेड़ों को ले जा रहे ट्रक ने टाइलों से लदे दूसरे ट्रक से भिड़ंत हुई है, जिससे यह हादसा हुआ है. अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति पशुओं को ले जा रहे ट्रक में सवार थे. अधिकारी ने कहा कि उसी ट्रक में यात्रा कर रहे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं है. जिसे पड़ोसी जिले नांदेड़ के एक अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रकों को सड़क से हटा दिया और यातायात के लिए मार्ग खोल दिया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र- अकोला में 2 गुटों में हिंसक झड़प, तनाव, कई गाडिय़ों को फूंका, धारा 144 लागू

#MaharashtraPoliticalCrisis पल-पल इंडिया ने लिखा था.... यदि जाने-अनजाने अदालत के फैसले ढाल नहीं बनते तो महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस कामयाब नहीं होता?

महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- उद्धव इस्तीफा नहीं देते तो राहत दे सकते थे, बनी रहेगी एकनाथ शिंदे की सरकार

महाराष्ट्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट 11 मई को एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों पर सुनाएगा फैसला

महाराष्ट्र : शरद पवार ने वापस लिया इस्तीफा, बने रहेंगे NCP चीफ, कोर कमेटी ने नामंजूर कर दिया था फैसला

महाराष्ट्र : NCP चीफ शरद पवार ने अचानक किया अध्यक्ष पद छोडऩे का फैसला, मान-मनौव्वल जारी

Leave a Reply