जबलपुर. कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है जिसके तहत इस रेलखंड के स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण किया जा रहा है. कटनी बीना रेल खंड के घटेरा - सगोनी उपखंड का दिनांक 26 मई तथा गिरवर - लिधौरा खुर्द उपखंड का 27 मई को रेल सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा सेक्शन का दौरा कर निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान सी.आर.एस. स्पेशल ट्रेन को 120 कि.मी. प्रतिघंटा की रफ़्तार से उक्त रेल खण्डों के 27 किलोमीटर का सफल परीक्षण किया गया एवं इसके साथ ही उक्त रेल खण्डों को रेल परिचालन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी. कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन में निर्माण कार्य बड़ी ही तत्परता के साथ तेजी से पूर्ण किया जा रहा है एवं उक्त दो रेलखंडों को परिचालन की मंजूरी मिलने के साथ ही कटनी-बीना थर्ड लाइन का लगभग 90 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण हो चूका है. उक्त सी.आर.एस. निरीक्षण के दौरान सी.आर.एस. मनोज अरोरा के साथ जबलपुर मंडल एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी साईट पर मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार अवसर
पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय
बाम्बे हाईकोर्ट से चुनाव लडऩे के कारण बर्खास्त रेलवे की नर्स को 10 साल बाद मिली राहत की खबर
NPS के खिलाफ रेलवे सहित सभी केेंद्रीय संस्थानों के कर्मचारियों का विशाल मशाल जुलूस 21 मई को
Leave a Reply