सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना

सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना

प्रेषित समय :16:13:42 PM / Mon, May 29th, 2023

मुंबई. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 29 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 99 अंकों की तेजी रही, ये 18,598 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है. महिंद्रा एंड महिंद्रा  के शेयर में 3.37 प्रतिशत की तेजी रही.

दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर मार्केट

शेयर बाजार में जारी तेजी चलते भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बन गया है. जनवरी में फ्रांस ने भारत को पीछे छोड़ते हुए ये पोजीशन हासिल कर ली थी. बीते दिनों अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़ा है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भी भारतीय बाजार में बढ़ी है और उन्होंने भी बाजार में अपनी खरीदारी तेज की है.
इन्हीं कारणों के चलते शुक्रवार को भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप 3.3 ट्रिलियन डॉलर (272 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया. वहीं फ्रांस 3.24 ट्रिलियन डॉलर (267 लाख करोड़ रुपए) के मार्केट केप के साथ छठे स्थान पर है.

ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े शेयर बाजार

1 यूएस 44.54 ट्रिलियन डॉलर (3680 लाख करोड़ रुपए)
2 चीन 10.26 ट्रिलियन डॉलर (847 लाख करोड़ रुपए)
3 जापान 5.68 ट्रिलियन डॉलर (469 लाख करोड़ रुपए)
4 हांगकांग 5.14 ट्रिलियन डॉलर (424 लाख करोड़ रुपए)
5 भारत 3.3 ट्रिलियन डॉलर (272 लाख करोड़ रुपए)

शुक्रवार को रही थी शानदार तेजी

इससे पहले शुक्रवार यानी 26 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 62,501 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 178 अंकों की तेजी रही, ये 18,499 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर बंद, निफ्टी में भी तेजी

अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 59,727 पर बंद हुआ

कमजोर शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 150 अंकों की तेजी

नये वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी

Leave a Reply