एमपी सरकार के मंत्री की कार ट्रैक्टर से टकराकर टुकड़ों में बंटी, मंत्री, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल

एमपी सरकार के मंत्री की कार ट्रैक्टर से टकराकर टुकड़ों में बंटी, मंत्री, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल

प्रेषित समय :20:14:02 PM / Tue, May 30th, 2023

पलपल संवाददाता, भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड स्थित औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर कैडबरी फैक्टरी के सामने आज दोपहर 3.30 बजे के लगभग नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटे टै्रक्टर से टकरा गई. ट्रैक्टर से टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए, वही कार में सवार मंत्री ओपी एस भदौरिया व उनके ड्राइवर के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए ग्वालियर के बिड़ला हास्पिटल में भरती कराया गया है.

बताया गया है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए है. वे आज डबरा व ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मेें पहुंचे. वे पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया के घर आयोजित शादी समारोह में पहुंचे. जहां पर नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया भी शामिल हुए. दोपहर सवा तीन बजे के लगभग ओपीएस भदौरिया ने श्री सिंधिया से विदा ली और इनोवा कार से भिंड के दौरे पर निकल गए. जब औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया. जिसे देख चालक संतुलन खो बैठा और कार टैक्टर से टकरा गई. भिडंत इतनी जोरों से हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. जिससे कार में सवार मंत्री ओपीएस भदौरिया, चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए. वहीं पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. जिन्होने घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनकी हालत को देखते हुए आईसीयू में भरती कराया गया है. डाक्टरों का कहना है कि मंत्री ओपीएस भदौरिया के सिर में पांच टांके लगाए गए है. उनका सीटी स्कैन व एमआरआई कराया गया है, जो सामान्य आई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह का कार्यकाल फिर बढ़ा, 30 नवम्बर तक पद पर बने रहेगें

मध्यप्रदेश: खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी, 15 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल

मध्यप्रदेश के धार ज़िले के किसानों ने कर ली है जलवायु परिवर्तन से निपटने की तैयारी

एमपी का बजट: किसी ने घोर निराशा जताई तो किसी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समृद्धि कहा

एमपी का बजट: किसनी ने घोर निराशा जताई तो किसी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समृद्धि कहा

मध्यप्रदेश: सीधी में ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 13 की मौत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

Leave a Reply