पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित लम्हेटा मोड़ पर आज उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब छिंदवाड़ा से यात्रियों को लेकर आ रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बस में सवार दो यात्रियों के शरीर पर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला.
पुलिस के अनुसार छिंदवाड़ा से बस क्रमांक एमपी 28 पी 1233 का चालक यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ. बस जब तिलवारा से लम्हेटा मोड़ की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक रा गई. जिससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, वहीं दो यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. बस में सवार यात्रियों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्री सोहन बेलवंशी व आशीष यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सिवनी को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद बस का चालक मौके से भाग निकला. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय
जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज
जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!
Leave a Reply