जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!

प्रेषित समय :17:20:50 PM / Tue, May 23rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में चरगवां स्थित मयंक वेयर हाउस में गड़बड़ी पाए जाने के बाद वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन ने वेयर हाउस को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. यहां तक कि वेयरहाउस का लाइसेंस निरस्त करने भोपाल पत्र भी भेजा गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन में गड़बड़ी करने व बोरियों में कम मात्रा में गेंहू भरे जाने के मामले में वेयर हाउस के संचालक नरेन्द्र तोमर व कम्प्यूटर आपरेटर विवेक राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार उपार्जन वर्ष 2023-24 के तहत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए चरगवां में मयंक वेयर हाउस को खरीदी केन्द्र बनाया गया था. जहां पर लगातार अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसपर एक जांच दल ने वेयर हाउस का निरीक्षण कर जांच की तो पाया कि संचालक व कम्प्यूटर आपरेटर ने सांठ-गांठ कर फर्जी गेंहू खरीदी दर्शाई गई है. बोरिया में भी किसान के नाम का टैग नहीं है. मामले में दो दिन पहले वेयर हाउस के संचालक व कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है, वहीं वेयर हाउस का लाइसेंस निरस्त करने प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से बारात लेकर शहडोल गए बस चालक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत, बस में भी लगी आग

#ShivrajSinghChouhan जबलपुर सहित 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से 9 पुल, 14 सड़क मार्ग!

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के बीच जबलपुर से होकर पांच-पांच ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

जबलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, ज्योतिरादित्य बड़ा चेहरा होते तो अपने सांसद प्रतिनिधि न हारते

जबलपुर में साथी व्यापारी ने ही करवाई थी लूट, चार आरोपियों से 30 लाख के सोने-चांदी के जेवर जब्त

MP: नैनपुर में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिक्षा अधिकारी को रिटायर शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Leave a Reply