JABALPUR: जंगल में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 6 जुआंड़ी गिरफ्तार, फड़बाज किल्लू भाईजान, शेख अकबर फरार

JABALPUR: जंगल में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 6 जुआंड़ी गिरफ्तार, फड़बाज किल्लू भाईजान, शेख अकबर फरार

प्रेषित समय :20:05:03 PM / Wed, May 31st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा में ग्राम मढ़ई के जंगल में लम्बे समय से चल रहे जुआंफड़ पर क्राइम ब्रांच की टीम व सिहोरा पुलिस ने संयुक्त रुप से दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई. हमेशा की तरह फड़बाज किल्लू भाईजान व शेख अकबर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने 6 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जुआंडिय़ों के कब्जे से 14 हजार 200 रुपए नगद बरामद कर जुआं एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम मढ़ई सिहोरा के जंगल में किल्लू भाईजान व शेख अकबर द्वारा लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित किया जा रहा है. जहां पर कटनी सहित अन्य जिलों से जुआंड़ी आकर जुआं खेलते है. बीती रात भी दोनों फड़बाज जुआं खिलवाकर नाल काट रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने सिहोरा पुलिस के साथ घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई. इस बीच दोनों फड़बाज को भागने का पर्याप्त मौका मिला और वह इसका फायदा उठाकर निकल गए. वहीं पुलिस ने बंटी उर्फ भारत पिता स्व. राजेन्द्र घनघौरिया उम्र 38 साल निवासी बडी खेरमाई अखाडे के पास हनुमानताल, राकेश पिता स्व. राम नारायण गुप्ता उम्र 41 साल निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी, मनीष पिता सुरेश चंद्र शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी नगर थाना कुठला कटनी, शहजाद पिता रशीद खान उम्र 34 साल निवासी आशा बारात घर के पास रजा चौक अधारताल, बल्ली पिता लाला निसाद उम्र 45 साल निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली कटनी व  सोनू पिता रमेशचंद्र जैन उम्र 36 साल निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली कटनी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 200 रुपए नगद बरामद किए है. वहीं पुलिस की टीम अब खानापूर्ति के लिए फड़बाज किल्लू भाईजान व शेख अकबर की तलाश करने में जुटी है. जुआंफड़ का खुलासा करने में क्राईम ब्रंाच के एएसआई मृदुलेश शर्मा, अजय पाण्डेय, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, राम सहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय, हरीशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव, आरक्षक अनूप सिह, रंजीत यादव, प्रदीप टेकाम, सतीश दुबे थाना सिहोरा के एसआई महेन्द्र जाटव, प्रधान आरक्षक दशेन्द्र दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर शक्ति टास्क फोर्स की कार्रवाई: मंदिर परिसर में नशा करने मना करने पर महिलाओं से भिड़े युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय

MP : सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को ला रही बस पलटी, तीन की मौत, 5 की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!

जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज

Leave a Reply