Rajasthan: पीएम मोदी ने अजमेर रैली में कहा- कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी, वीरों के साथ भी धोखा

Rajasthan: पीएम मोदी ने अजमेर रैली में कहा- कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी, वीरों के साथ भी धोखा

प्रेषित समय :18:45:23 PM / Wed, May 31st, 2023

अजमेर. केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने मेगा कैंपेन शुरू की है. कैंपेन की पहली रैली राजस्थान के अजमेर में हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित कर मेगा कैंपेन का शुभारंभ किया. रैली के पहले पीएम ने ब्रह्मा मंदिर पहुंचे. यहां पूजन अर्चन के बाद वह रैली स्थल पहुंचे. मंदिर में पूजा और परिक्रमा के बाद प्रधानमंत्री ने पुजारियों से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस ने वीरों के साथ धोखा कियाज्

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है. ये कांग्रेस ही है जो वन रैंक वन पेंशन के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही. भाजपा सरकार ने ना सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है-गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ. राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है.

बीजेपी की सरकार आई तो नौ साल में कर दिखाया

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित इस रैली में कहा कि भाजपा सरकार के ये 9 साल देशवासियों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं. यह नवनिर्माण का दौर चल रहा है. उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी? पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी. कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थी. बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे. प्रधानमंत्री के ऊपर सुपरपावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. कांग्रेस विकास के कामों में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है. पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने करोड़ों महिलाओं और बच्चों के साथ खिलवाड़ किया. जब कांग्रेस की सरकार थी तब देश में टीकाकरण का दायरा 60त्न ही पहुंच पाया. तब 100 में 40 महिलाएं और बच्चे ऐसे होते थे जिनको जीवनरक्षक टीके नहीं लग पाते थे. यदि अभी कांग्रेस सरकार होती तो कोरोना का टीका सबको लगाने में 40 साल लग जाते.

तीर्थराज पुष्कर जाने का सौभाग्य मिला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे तीर्थराज पुष्कर जाने का सौभाग्य मिला. हमारे शास्त्रों में ब्रह्मा जी को सृष्टि का रचयिता कहा गया है. ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से आज भारत में नव निर्माण का दौर चल रहा है. आज ही देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की जन्म जयंती भी है. राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए देश के लोगों को कर्तव्य पथ की दिशा दिखाने के लिए देवी अहिल्या जी को देश हमेशा याद रखेगा. मैं देवी अहिल्याबाई होल्कर जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#KCR सत्ता के 9 साल! पीएम मोदी ने जनता का भरोसा गंवाया, सीएम केसीआर ने विश्वास पाया?

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी ने की भेंट, 2024 आम चुनाव सहित अनेक मुद्दों पर हुआ मंथन

#महिला_सम्मान_महापंचायत .... कर्मक्षेत्र हो या धर्मक्षेत्र, महिलाओं के हक को नजरअंदाज करते रहे हैं नरेंद्र मोदी?

देश को मिली नई संसद: पीएम मोदी ने लोकसभा में स्थापित किया सेंगोल, सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन

देश को मिली नई संसद: पीएम मोदी ने लोकसभा में स्थापित किया सेंगोल, सर्वधर्म प्रार्थना का भी हुआ आयोजन

Leave a Reply