प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688). करीब 9 साल पहले भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय स्तर पर सियासी सितारा चमका और 2014 में वे प्रधानमंत्री बन गए, पहले कार्यकाल में जनता को जो अच्छे दिनों का भरोसा उन्होंने दिया था, उस पर वे खरे नहीं उतरे, लेकिन भारत की जनता ने उन्हें 2019 में एक और मौका दिया, लेकिन दूसरा कार्यकाल तो जनता के लिए और भी खराब दिनोंवाला साबित हुआ है, पेट्रोल-डीजल के दाम, रसोई गैस के रेट, डॉलर-रुपया, महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद््दों पर जनता के साथ तगड़ी सियासी ठगी हुई है?
उधर, 9 साल पहले देश की राजनीति में राष्ट्रीय स्तर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बड़ी पहचान नहीं थी, लेकिन अपने कार्यों के दम पर केसीआर न केवल प्रदेश की जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने प्रभावी पहचान बनाई है!
खबर है कि.... सीएम केसीआर ने तेलंगाना राज्य हासिल करने के बाद 9 साल तक प्रभावी प्रशासन जारी रखते हुए तेलंगाना राज्य की 10वीं वर्षगांठ समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है, ठेठ गांव से राजधानी हैदराबाद तक, पूरे राज्य में 2 जून 2023 से एक्कीस दिनों तक समारोह आयोजित किया जाएगा.
सीएम केसीआर का कहना है कि.... हम तेलंगाना राज्य हासिल कर 2 जून 2023 तक नौ साल पूरे कर 10वें साल में प्रवेश कर रहे हैं, तेलंगाना राज्य का गठन काफी संघर्षों और कठिनाइयों के बाद हुआ था, तेलंगाना देश का सबसे युवा राज्य है, जनप्रतिनिधियों और सरकारी तंत्र के संयुक्त प्रयासों से तेलंगाना सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर रहा है, जिसके नतीजे में तेलंगाना देश के लिए रोल मॉडल बन गया है, दूसरे राज्य हमारी तरक्की देखकर हैरान हैं.
सियासी सयानों का मानना है कि केसीआर दृढ़ इच्छाशक्ति वाले राजनेता हैं, वे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सियासी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें उत्तर भारत के हिन्दी राज्यों में पकड़ बनानी होगी?
याद रहे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी तमाम प्रयासों के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर इसलिए उतनी कामयाब नहीं हो पाई, क्योंकि.... उत्तर भारत में उनके पास सियासी जमीन नहीं है!
पीएम मोदी पर केसीआर ने भी व्यंग्यबाण चलाए हैं....
Dear citizens.., should we still trust this #BigMouth #jumlaKing …, #justasking
https://twitter.com/i/status/1558518393162301440
केसीआर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1543420847486291968
https://palpalindia.com/2022/07/03/Abhimanoj-Hyderabad-PM-Modi-KCR-Telangana-Government-Political-news-in-hindi.html
तेलंगाना बोर्ड इंटर परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप से करें चेक
SSC पेपर लीक मामले में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष गिरफ्तार, भाजपा का विरोध, कहा- ये अवैध
तेलंगाना के सिकंदराबाद की मल्टीस्टोरी में लगी भीषण आग में झुलसकर 6 लोगों की मौत
तेलंगाना में शख्स की अनूठी मांग, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा- नहीं मिल रही किंगफिशर बीयर
Leave a Reply