पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती: सरकारी एयरक्राफ्ट मलेशिया में जब्त, लीज अमाउंट न चुकाने पर कार्रवाई

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती: सरकारी एयरक्राफ्ट मलेशिया में जब्त, लीज अमाउंट न चुकाने पर कार्रवाई

प्रेषित समय :17:42:04 PM / Wed, May 31st, 2023

कुआलालम्पुर. पाकिस्तान की गवर्नमेंट सिविल एविएशन कंपनी पाकिस्तान एयरलाइंस (पीआईए) के एक बोइंग 777 एयरक्राफ्ट को मलेशिया की सरकार ने जब्त कर लिया है. एयरक्राफ्ट सीज करने का ऑर्डर कुआलालम्पुर की एंटी करप्शन कोर्ट ने दिया था. पीआईए का यह जेट इसलिए सीज किया गया, क्योंकि जिस कंपनी से यह लीज पर लिया गया था, उसको 16 महीने से पेमेंट ही नहीं किया गया था. 2020 में भी पीआईए का एक जेट यहां इसी तरह जब्त किया गया था.

पीआईए के पास पेमेंट के लिए पैसा नहीं

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्लाह हफीज खान ने माना कि एक सिविलियन एयरक्राफ्ट मलेशिया में जब्त किया गया है. उन्होंने कहा- घटना मंगलवार रात की है. उसमें 100 से ज्यादा पैसेंजर थे. हम दूसरा जेट भेज रहे हैं, ताकि पैसेंजर्स को वापस लाया जा सके.

हफीज ने आगे कहा- इस मामले में कुछ गलतफहमी हुई है. हम कई दिन से लीज देने वाली कंपनी से बातचीत की कोशिश कर रहे थे. उनसे संपर्क नहीं हो सका. लीगल एक्सपर्ट्स की एक टीम कुआलालम्पुर भेजी जा रही है. उम्मीद है मसले का जल्द हल निकाल लिया जाएगा.

दूसरी तरफ, पीआईए को लीज पर विमान देने वाली कंपनी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उसके एक अफसर ने कहा- यह पहली बार नहीं है, जब पीआईए ने एक साल से ज्यादा पेमेंट नहीं किया. हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब चीन ने भी खेला पाकिस्तान जैसा डबल गेम, दोस्ती की रुस से, साथ दिया यूक्रेन का..!

राजस्थान : जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी का ऐलान, पाकिस्तान से आए हिंदू प्रवासियों के लिए 40 बीघा जमीन होगी अलॉट

जी-20 की सफलता से बौखलाया पाकिस्तान, बैठक में शामिल होने वाले देशों पर निकाली भड़ास

कराची जेल से 4 साल बाद रिहा हुए 184 गुजराती मछुआरे, खराब मौसम से पहुंच गए थे पाकिस्तान की समुद्री सीमा में

Rajasthan: पाकिस्तान से भारत में ड्रोन से ड्रग्स तस्करी, फेंकी 25 करोड़ रुपए की हेरोइन, बीएसएफ ने की फायरिंग

Leave a Reply