Rajasthan: पाकिस्तान से भारत में ड्रोन से ड्रग्स तस्करी, फेंकी 25 करोड़ रुपए की हेरोइन, बीएसएफ ने की फायरिंग

Rajasthan: पाकिस्तान से भारत में ड्रोन से ड्रग्स तस्करी, फेंकी 25 करोड़ रुपए की हेरोइन, बीएसएफ ने की फायरिंग

प्रेषित समय :15:35:43 PM / Wed, May 17th, 2023

अनूपगढ. पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत की सीमा में ड्रोन से ड्रग्स तस्करी की जा रही है. ऐसा एक बार फिर मंगलवार रात करीब 2 बजे किया गया. इसकी भनक लगते ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने 42 राउंड फायरिंग की. बीएसएफ ने मौके से करीब 25 करोड़ रुपए की 5 किलो हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह आज मामले का खुलासा करेंगे.

जानकारी अनुसार हेरोइन श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के रावला मंडी में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी निमिचंद पोस्ट के पास फेंकी गई थी. पोस्ट पर बीएसएफ जवान गश्त कर रहे थे. इस दौरान ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जवानों ने ड्रोन को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. करीब 42 राउंड फायर कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया.

5 किलो हेरोइन बरामद

ड्रोन गिरने के बाद जवानों ने जांच की. इस पर 5 किलो हेरोइन बरामद की गई. हेरोइन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है. मामले की जानकारी पर बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह निमिचंद पोस्ट के लिए रवाना हो गए हैं. वे मौका मुआयना कर और अधिकारियों से जानकारी लेंगे.

ड्रोन से लगातार हो रही तस्करी

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन उड़ता है और तारबंदी को पार करके भारतीय सीमा में आता है. ऑटोमेटिक तरीके से ड्रोन के साथ लगे पैकेट्स को छोड़ दिया जाता है और ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला जाता है. बीएसएफ ने पहले भी कुछ ड्रोन बरामद किए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ब्रिटिश गृहमंत्री का बड़ा बयान: कहा- अंग्रेजी लड़कियों को ड्रग्स देते हैं, रेप करते हैं पाकिस्तानी, मची खलबली

Gujarat: ओखा तट से पकड़ी गई पाकिस्तान से आई 427 करोड़ की 61 किलो ड्रग्स 6 ईरानी हिरासत में

महिला पुलिसकर्मी बन गई ड्रग्स तस्कर, घर में ही शुरू कर दी गांजे की खेती

आईसीजी और गुजरात एटीएस ने समुद्र में पकड़ी ड्रग्स से लदी पाकिस्तानी नाव, 6 लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में फूड एप के जरिये हो रही थी छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई, बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश

72 लाख रुपए की एमडीएमए ड्रग्स के साथ पकड़े गए 7 तस्कर, एक महिला भी शामिल, कट्टा, कारतूस भी मिले

Leave a Reply