Jabalpur Crime: पुलिस की बड़ी सफलता, हत्थे चढ़े 15 शातिर चोरों की गैंग, 125 वाहन बरामद

Jabalpur Crime: पुलिस की बड़ी सफलता, हत्थे चढ़े 15 शातिर चोरों की गैंग, 125 वाहन बरामद

प्रेषित समय :16:35:57 PM / Fri, Jun 2nd, 2023

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों की एक गैंग को पकड़ते हुए उनसे 125 वाहनों को जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है. पकड़े गए चोरों के संबंध में एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी आरआरएस परिहार एवं तुषारकांत विद्यार्थी ने विस्तृत जानकारी दी.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने बताया कि वाहन चोरी की शिकायतें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिल रही थीं. चोरी के वाहनों की संतुष्टीपूर्वक बरामदगी न होने पर एसपी तुषारांकात विद्यार्थी ने चोरों पर शिंकजा कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अभियान के तहत वाहनों की बरामदगी के निर्देश दिए थे.

एसपी टीके विद्यार्थी की मॉनिटरिंग में पुलिस ने थानावार वाहन चोर एवं उनके साथियों की सघन पड़ताल की जिसके बाद पुलिस ने करीब 125 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं. एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि 15 शातिर चोरों को पकड़ा गया है. चोरों ने नरसिंहपुर, कटनी हरदा सहित जबलपुर जिले से वाहनों की चोरी की है.

जब्त वाहनों में 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, इंजन व चैचिस नंबर में छेड़छाड़ होना पाया गया है. गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाके, बाजार, बारात घर और अस्पताल के आसपास से पलक झपकते वाहन चोरी कर लेते थे. वाहन चुराकर बेचते थे और उस अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति बनाते थे.

10 थानों को मिली अधिक सफलता

बताया जाता है कि थाना माढोताल, गढा, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, मदनमहल, विजयनगर, तिलवारा, पनागर एवं गोहलपुर थाना पुलिस ने अधिक संख्या में वाहन जप्त किए हैं. कार्रवाई में शातिर वाहन चोर विनय उर्फ आर्यन, अमित उर्फ बंदर, शिवम उत्तम पटेल, राज उर्फ विपिन ठाकुर, आशीष झारिया, महेंद्र सोनी, सुबोध रैकवार, ऋषि रैकवार,  अबरार खान, राजा बहेलिया, रितेश वर्मा, किशन झारिया जुबेर खान एवं विजय पटेल को गिरफ्तार किया गया है.

हैंडल लॉक एक मिनट में तोड़ते थे बदमाश

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह हैंडल लॉक को केवल एक मिनट में तोड़ देते थे. जिस वाहन में टायर लॉक लगा हो तो उस वाहन को यह नहीं चुराते थे, क्योंकि एक वाहन को चोरी करने में समय बहुत कम मिलता है. इसलिए वह एक समय में केवल एक लॉक तोड़ते थे. वैसे भी टायर लॉक वाली गाड़ी में मेहनत ज्यादा होती है इसलिए ये वाहन चोर केवल हैंडल लॉक वाली गाडियों को तोड़कर उसे चोरी करते थे. शहर की गाडिय़ों को देहात एवं ग्रामीण क्षेत्र के वाहन को शहरी इलाके में सस्ती कीमत यानी की 5 से10 हजार रु पए में बेच दिया करते थे.

इन पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की रही विशेष भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) संजय अग्रवाल, थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डेय शर्मा, थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी  लार्डगंज प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी ओ.पी. तिवारी, थाना प्रभारी विजयनगर संदिपिका ठाकुर, थाना प्रभारी तिलवारा सरिता बर्मन, थाना प्रभारी पनागर रितेश पाण्डेय, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी एवं क्राईम ब्रांच से सउनि मृदुलेश शर्मा, सउनि वीरेन्द्र सिंह, सउनि धनंजय सिंह, सउनि प्रमोद पाण्डेय, प्र.आर. 1374 मानस उपाध्याय, प्र.आर. 1872 रामसहाय कुशवाहा, प्र.आर. 1248 शेषनारायण,आर.1208 अनूप सिंह, प्र.आर.1588 बालगोविंद, प्र.आर. 1472 सादिक अली, प्र.आर. 524 नीरज तिवारी, आर.1979 जयप्रकाश, प्र.आर. 1036 बृजेन्द्र कसाना, आर. 1731 मोहित उपाध्याय, आर. 2452 मुकुल गौतम, आर. 2069 वीरेन्द्र, प्र.आर. 1047 राममिलन, प्र.आर. 1574 अमित श्रीवास्तव, प्र.आर. 1552 रामगोपाल,आर. 1293 प्रशांत पाण्डेय द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, मध्य प्रदेश के युवाओं ने मारी बाजी

मध्य प्रदेश के भोपाल व छिंदवाड़ा में एनआइए व एटीएस की कार्रवाई, 11 संदिग्धों को पकड़ा

मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों का भरा खजाना, संपत्ति कर की वसूली में 12 प्रतिशत का इजाफा

खुशखबर, मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आयी बहार, चार चीतों का जन्म

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, सीएम ने जताया शोक

मध्य प्रदेश में शुरू हुई नदी एंबुलेंस सेवा, दुर्गम क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया विरोध

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता ने परिवार सहित खाया जहर, पत्नी और दो बेटों सहित सभी की मौत

Leave a Reply