देश का पहला अस्पताल बना नागपुर का एम्स, एनएबीएच से मिली मान्यता, पीएम मोदी ने दी बधाई

देश का पहला अस्पताल बना नागपुर का एम्स, एनएबीएच से मिली मान्यता, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रेषित समय :16:09:04 PM / Sat, Jun 3rd, 2023

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पहला अस्पताल बन गया है. जिसपर नागपुर एम्स अस्पताल की टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.

एनएबीएच द्वारा प्रत्यायन अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण मान्यता है. उच्च गुणवत्ता वाले रोगी देखभाल और सुरक्षा प्रदान करने के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता  एक प्रमाण है. एनएबीएच प्रत्यायन स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता के लिए विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त  है. यह सम्मान मिलना किसी भी अस्पताल के लिए बड़े सम्मान की बात मानी जाती है. एनएबीएच की मान्यता प्रक्रिया कठोर और व्यापक है. यह रोगी देखभाल, सुरक्षा व संगठनात्मकता, दक्षता सहित विभिन्न क्षेत्रों में अस्पताल के प्रदर्शन का आंकलन करता है. एम्स अस्पताल नागपुर ने इन सभी मापदंडों में उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करके यह मान्यता अर्जित की है. एम्स अस्पताल ने एनएबीएच मान्यता प्राप्त कर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. एम्स नागपुर के बारे में ट्वीट साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अस्पताल को इस उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा इस उपलब्धि के लिए एम्स नागपुर टीम को बधाई, जिन्होने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए एक मानदंड स्थापित किया है. इस अस्पताल का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : पुणे लोकसभा सीट पर एमवीए में फंसा पेंच, कांग्रेस ने जताई दावेदारी, अजीत पवार ने यह कहा

महाराष्ट्र के पालघर में दो बार कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही भूकंप की तीव्रता, मचा हड़कम्प

महाराष्ट्र : बीड में रेत माफिया ने लेडी कलेक्टर को डम्पर से कुचलकर मारने की कोशिश, बॉडीगार्ड ने लगाई जान की बाजी

महाराष्ट्र के हिंगोली में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों सहित 150 भेड़ों की मौत

महाराष्ट्र : मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिले अरविद केजरीवाल, दोनों के बीच हुई यह चर्चा

Leave a Reply