पीएम मोदी की चुप्पी पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, कहा सरकार सबके साथ नहीं सिर्फ बृजभूषण के साथ है

पीएम मोदी की चुप्पी पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, कहा सरकार सबके साथ नहीं सिर्फ बृजभूषण के साथ है

प्रेषित समय :16:01:32 PM / Sat, Jun 3rd, 2023

नई दिल्ली. देश के जाने माने पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के मामले में अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बृजभूषण शरण सिंह मामले में केंद्र सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए है. श्री सिब्बल ने पीएम मोदी व भाजपा की चुप्पी पर कहा कि पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों पर प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा चुप है. लेकिन बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप ही इस मामले की जांच करने के लिए काफी है.

सुको में पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता सिब्बल ने ट्विटर पर लिखा कि मामले की जांच करने वालों के लिए संदेश काफी है. बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार सबूत बढ़ते जा रहे है. उनके खिलाफ लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है, इसके बाद भी न तो उनकी गिरफ्तारी हुई है और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा व आरएसएस चुप है. इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि सरकार सबके साथ नहीं बल्कि बृजभूषण के साथ है. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज हुई थी.् दोनों एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग, 354ए यौन उत्पीडऩ 354डी पीछा करना और 34 सामान्य इरादे का हवाला दिया गया है. इन आरोपों में एक से तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है. पहली एफआईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल है. इसमें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव विनोद तोमर का भी नाम है. दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है. यह पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत है जिसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

AIR INDIA की गोवा-दिल्ली फ्लाइट में हंगामा, पैसेंजर ने क्रू मेंबर से की मारपीट, गालियां दीं, गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की, कहा- गंभीर आरोप, कर सकते हैं केस प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में सुबह तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित

पहलवान और खाप पंचायतों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं, 28 को दिल्ली की सीमाएं होंगी सील

Leave a Reply