बालासोर ट्रेन दुर्घटना: जांच के लिए पहुंची सीबीआई की टीम

बालासोर ट्रेन दुर्घटना: जांच के लिए पहुंची सीबीआई की टीम

प्रेषित समय :16:32:45 PM / Tue, Jun 6th, 2023

बालासोर. ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए सीबीआई की टीम आज घटनास्थल पर पहुंच गई. दस सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. हालांकि सीबीआई ने मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. न ही अभी तक मामले में कोई प्रकरण दर्ज किया गया है, वे अभी घटनास्थल की जांच में ही जुटे हुए है.

इस संबंध में दक्षिण-पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने भी घटनास्थल पर सीबीआई टीम के पहुंचने की जानकारी देते हुए कहा कि फोरेंसिक व सीबीआई टीम के अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे है. जांच में रेलवे द्वारा उनकी मदद की जा रही है. वहीं दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा आयुक्त सीआरएस की टीम भी खडग़पुर व बालासोर सहित कई स्थानों पर काम कर रही है.  वहीं विपक्षी दल हादसे को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. विपक्ष कई रिपोर्ट व ऑडिट का हवाला दे रहा है, जिसमें रेलवे की ओर से खामियों को उजागर किया गया है. ओडिशा ट्रेन हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गईए जबकि 1000 से अधिक घायल हुए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बालासोर रेल दुर्घटना के 51 घंटे बाद पहली ट्रेन गुजरी, रेलमंत्री ने हाथ जोड़े, कहा अभी हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हुई

बालासोर रेल हादसा: तीसरे दिन बहाल हुए ट्रैक, यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: PM नरेन्द्र मोदी ने किया दुर्घटना स्थल का दौरा, कहा जो भी दोषी होगा सख्त से सख्त सजा दी जाएगी

ट्रेन हादसा: ओडिशा में एक दिवसीय राजकीय शोक, गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग रद्द

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: अभी तक 288 की मौत, घटना पर पहुंची सीएम ममता बनर्जी, कहा सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा

बालासोर ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या 288 हुई, 1000 से अधिक घायल, रेल मंत्री से मांगा इस्‍तीफा

Leave a Reply